
इंदौर। सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद लगातार चाइना मांझा बाजार में बिक रहा है। इससे लगातार कई घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला इंदौर का है। यहां देवास से इंदौर आ रहे युवक की नाक चाइना धागे से कट गई। उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देवास निवासी होप सिंह ने बताया कि वह मोटरसाइकल से इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी जा रहे थे। इसी दौरान चाइना मांझे में उलझ गए गिरकर घायल हो गए। धागे में उलझकर उनकी नाक लहूलुहान हो गई। आसपास के लोगों ने होप सिंह को इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। यहां उनकी नाक और सिर में टांके लगाने पड़े।
कलेक्टर ने की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि लगातार चाइना मांझे से हो रही घटनाओं को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने चाइना मांझा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की थी। इसके बावजूद भी बाजारों में चाइना मांझा धड़ल्ले से बिकता नजर आ रहा है। इसके पहले भी ऐसे में चाइना के मांझा से लोगों की जान भी जा चुकी है।
5 जनवरी को नरोत्तम ने दिए थे निर्देश
चाइनीज मांझा से हो रही घटनाओं को देखते हुए 5 जनवरी 2023 को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मांझा बेचने पर सख्ती के निर्देश दिए थे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, मकर संक्रांति के त्योहार पर पतंग उड़ाने की परंपरा है। ऐसे में चाइनीज मांझा बाजार में धड़ल्ले से बिकता है। इससे पहले हुई घटनाओं को देखते हुए नरोत्तम ने पूरे प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर हादसा : दो बसों में भिड़ंत, स्कूली छात्रों समेत 40 से ज्यादा यात्री घायल