इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में डरा रहे सर्दी-जुकाम व बुखार के आंकड़े, अस्पतालों में लगी मरीजों की लाइन

शहर में कोरोना के बाद अब अचानक सर्दी-जुकाम व बदन दर्द के साथ बुखार के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। पिछले दिनों जिला अस्पताल के साथ एमवाय अस्पताल में भी मरीजों की काफी तादाद बढ़ी। ज्यादातर लोग इसे वायरल बुखार मान रहे हैं पर टेस्टिंग के बाद इसके पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं।

तीन दिन में दोगुनी हुई संख्या

जानकारी के मुताबिक अस्पतालों की ओपीडी में जहां प्रतिदिन दो से तीन सौ मरीज आते थे, वहीं अब पिछले कुछ दिनों से ये तादाद दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। यही वजह है कि लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में मिले 100 नए डेंगू पॉजिटिव

केवल वायरल समझने की गलती न करें

डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले कई दिनों से बुखार का एक ट्रेंड चल पड़ा है, लेकिन इसे केवल वायरल समझने की गलती न की जाए। एमवाय के डॉक्टरों का कहना है कि मौसमी बुखार तीन-चार दिन तक रह सकता है। इस दौरान कोई सुधार नजर न आए तो तुरंत कोविड सहित, डेंगू, मलेरिया आदि की जांच कराई जानी चाहिए।

कोरोना के इतने मामले सामने आए

पिछले कुछ दिनों शहर में कोविड मरीजों की संख्या शून्य थी पर मंगलवार को यहां तीन नए मामले सामने आए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, भीड़भाड़ की वजह से संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। खासतौर से जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है।

इंदौर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button