
महापौर व कांग्रेस-निर्दलीय पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को 45 पार्षदों ने शपथ ली, जिसमें 44 भाजपा के व एक निर्दलीय पार्षद शामिल रहे। खास बात यह रही कि भाजपा के 44 में से 9 पार्षदों ने संस्कृत में शपथ ली।
प्रभारी मंत्री भार्गव व महापौर अन्नू भी पहुंचे
इस कार्यक्रम में जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव व नव निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी शामिल हुए। कलेक्टर इलैया राजा टी ने पार्षदों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ज्यादातर पार्षद भगवा रंग के गमछे ओढ़े नजर आए।

ये दिग्गज रहे शामिल
शपथ समारोह में प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ-साथ सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील इंदु तिवारी, डाक्टर जितेंद्र जामदार, अखिलेश्वरानद महाराज, पगलानंद महाराज, वासुदेव दुबे, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, स्वाति सदानंद गोडबोले, सदानंद गोडबोले, सुशीला सिंह व जयश्री बैनर्जी की उपस्थिति रही। देखें वीडियो…
#जबलपुर: #नगर_निगम में #भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों का #शपथ_ग्रहण समारोह। साधु संतों की उपस्थिति में #बीजेपी के 44 पार्षदों ने ली शपथ।#MPNews #PeoplesUpdate @BJP4MP pic.twitter.com/GWe4QrcVL7
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 8, 2022
ये भी पढ़ें : जगत बहादुर सिंह बने जबलपुर के 24वें महापौर