
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सीमा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
बारूदी सुरंग की चपेट में आया आतंकी!
जानकारी के मुताबिक, राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को आतंकी घुसपैठ करने की प्रयास कर रहे थे। जैसे ही आतंकवादियों ने LoC को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया, एक आतंकी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। विस्फोट के बाद भारतीय जवान सतर्क हो गए। उन्होंने उस ओर गोलीबारी भी की, जहां बारूदी सुंरग में विस्फोट हुआ था। रक्षा के मुताबिक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद अन्य आतंकी वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गए।
नौशेरा सेक्टर में कल पकड़ा गया था एक घुसपैठिया
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर में सेना ने सोमवारको फिदायीन हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर हमले के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित आतंकी को पकड़ा। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी आतंकी तबारक हुसैन के रूप में हुई थी। आज एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। 32 वर्षीय तबारक हुसैन पाकिस्तानी सेना के खुफिया विंग के लिए भी काम करता था।
चौंकाने वाली बात है कि तबारक और उसके भाई हारून अली को अप्रैल 2016 में नौशेरा सेक्टर में ही घुसपैठ पर गिरफ्तार किया गया था। 26 महीने जेल में रहने के बाद दोनों भाइयों को वाघा-अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान को लौटाया गया था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान… अब बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट, विपक्ष बोला- BJP को फायदा पहुंचाने की कोशिश