
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। आयोग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन कार्य की समीक्षा की है और परिसीमन किए गए निर्वाचन क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी। आयोग ने बताया कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। पाकिस्तान में कानून के तहत नेशनल असंबेली को भंग करने के 90 दिनों के अंदर आम चुनाव कराए जाने चाहिए, जिसे नौ अगस्त को भंग कर दिया गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने कार्यकाल पूरा होने से महज कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि नई जनगणना रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाएगा और उसके बाद आम चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि नेशनल असेंबली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मियाद का अनुपालन नहीं होगा और चुनाव अगले साल तक होंगे क्योंकि परिसीमन की प्रक्रिया में चार महीने का समय लगता है। पाकिस्तान के संविधान के तहत निर्वाचन आयोग को 120 दिन की अवधि में परिसीमन का कार्य पूरा करना होता है।
आज की अन्य खबरें…
भरतनाट्यम नृत्यांगना सरोजा वैद्यनाथन का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। भरतनाट्यम नृत्यांगना सरोजा वैद्यनाथन का कैंसर के चलते गुरुवार तड़के करीब चार बजे उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी बहू और नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन ने यह जानकारी दी। सरोजा 19 सितंबर को 86 वर्ष की हुई थीं। वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थीं। शास्त्रीय नृत्यांगना सरोजा को 2002 में पद्म श्री और 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में 50 साल पहले शास्त्रीय नृत्य विद्यालय गणेश नाट्यालय की स्थापना के लिए अपनी सास और गुरु को याद किया।
रमा ने कहा- अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी विरासत को आगे ले जाएं। मैं हम सभी को दिए गए प्रेम के लिए उन्हें याद कर रही हूं। मैं आज जहां हूं, केवल उन्हीं की वजह से हूं। शुक्रवार दोपहर दो बजे लोधी श्मशान घाट पर सरोजा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सरोजा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- भरतनाट्यम गुरु, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और एक शानदार नृत्यांगना डॉ. सरोजा वैद्यनाथन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है। डॉ. सरोजा वैद्यनाथन के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
कनाडा में खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
भारत-कनाडा के बीच खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर इन दिनों काफी तनाव चल रहा है। इस बीच कनाडा में दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि सुक्खा पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सुक्खा दुन्नेके के हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
यूक्रेन के पूर्वी और मध्य शहरों में रूस ने किए ताबड़तोड़ हमले, 14 से ज्यादा लोग घायल
कीव। रूस ने बीती रात यूक्रेन के पूर्वी और मध्य शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस दौरान हमले में 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कीव के मेयर विताली क्लित्सको ने कहा कि शहर में रूस के हमलों में 7 लोग घायल हुए हैं और कुछ रिहायशी व वाणिज्यिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनिहुबोव ने कहा कि स्लोबिड्स्की जिले में 6 हमले हुए, जिसमें बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है। शहर के मेयर ने कहा कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्कासी के गवर्नर इहोर ताबुरेट्स ने कहा कि प्रांत में पांच लोग घायल हो गए और एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।