ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर से CM शिवराज ने 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में डाली राशि, अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रुपए; 12वीं में 60 % अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे 25 हजार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर से प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1269 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। सीएम शिवराज ने आयोजित “लाड़ली बहना सम्मेलन” के शुभारंभ के अवसर पर शक्ति स्वरूपा लाड़ली बहनों के पैर पखारे और बहनों को प्रणाम किया।

सीएम शिवराज रविवार दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया है। एयरपोर्ट से वे सीधे अचलेश्वर मंदिर के लिए निकल गए हैं।

दूसरे और तीसरे नं. पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी मिलेगी : सीएम

इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपए बहनों के खाते में आएंगे। साथ ही अगले साल से 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी।

लाड़ली बहना आवास योजना से मिलेगा घर के लिए पैसा

इस दौरान सीएम ने कहा कि जिन बहनों के नाम पीएम आवास में छूट गए हैं, उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना के तहत आवास के लिए पैसा दिया जाएगा। जिन लाड़ली बहनों के बढ़े हुए बिजली के बिल आए हैं, वे बिल भाजपा सरकार भरवाएगी, और अगले महीने से गरीब बहनों का बिल 100 रुपए आएगा। रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में ही लाड़ली बहनों को हमेशा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार योजना लेकर आ रही है।

3 टोल टैक्स बहनें चला भी रही : सीएम

सीएम ने कहा कि हमने फैसला किया कि टोल टैक्स का संचालन बहनें करेंगी। आज 3 टोल टैक्स बहनें चला भी रही हैं। हमने उन्हें इस शर्त पर यह टोल टैक्स दिए हैं कि अगर वह 1 लाख वसूलेंगी तो उसमें से उन्हें 30 हजार दिए जाएंगे। तुम्हारा भाई तुमको वचन देता है कि बहनों की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपए कराने के लिए जी जान से तुम्हारे साथ खड़ा रहेगा। भाई-बहन मिलकर इस सपने को सच करेंगे।

शिवराज को हमेशा याद रखा जाएगा : तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी संस्कृति में महिला का स्थान देवतुल्य माना गया है, हम पूजन में गायत्री, दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती जी की पूजा करते हैं। अगर मां ना हो तो सृष्टि आगे नहीं बढ़ सकती। भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति ने ही ऐसे नेताओं को गढ़ा है जो मुख्यमंत्री बनने का बाद भी महिलाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता को भूलते नहीं है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हमेशा याद रखा जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर से करोड़ों रुपए लाड़ली बहनों के खाते में भेजने वाले हैं। ग्वालियर में 15 साल में जो विकास कार्य हुए हैं, वो कांग्रेस के 50 वर्षों पर पहले भी भारी थे, आज भी हैं और कल भी भारी रहेंगे। आज 388 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार और आप सभी को बधाई।

चुनाव में कांग्रेस को “लॉक” करके चाबी चंबल की नदी में विसर्जन कर देना : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 15 माह के लिए आई कमलनाथ सरकार ने न सिर्फ गरीबों का हक लूटने का काम किया बल्कि भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं को चुन – चुनकर बंद किया गया था। कांग्रेस अपने फायदे के लिए सिर्फ कोरे वादे करती है, लेकिन उन वादों पर अमल नहीं करती। 15 महीने की कांग्रेस सरकार में एक सीरियल चला “कौन बनेगा करोड़पति”। उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। बहनों आपसे निवेदन करता हूं। इस चुनाव में कांग्रेस को “लॉक” करके चाबी चंबल की नदी में विसर्जन कर देना।

लड़कियों को बोझ माना जाता था : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में एक समय था जब लड़कियों को बोझ माना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार की बेटी बचाओ योजना के बाद समाज में बेटियों को वरदान माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में महिला हितैषी योजनाओं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा कर शुरू किया रोड शो

सीएम शिवराज सिंह एयरपोर्ट से सीधे अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की है। पूजा करने के बाद परिक्रमा लगाई है। अचलेश्वर मंदिर पर पूजा कर वह रथ में सवार होकर जनदर्शन यात्रा (रोड शो) के लिए रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद। रोड शो को सड़कों पर काफी समर्थन मिल रहा है।

बहनों की संख्या 6 लाख बढ़ी : सीएम

ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत छूटी हुईं 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष और ट्रैक्टर मालिक बहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, अब योजना से लाभान्वित होने वाली बहनों की संख्या 6 लाख और बढ़ गई है। आज 1.31 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली योजना की राशि डाली जाएगी। पूरे प्रदेश की बहनें आज ग्वालियर से जुड़ेंगी।

एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया स्वागत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर से प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1269 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। सीएम शिवराज रविवार दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया है। एयरपोर्ट से वे सीधे अचलेश्वर मंदिर के लिए निकल गए हैं।

सीएम ने जारी किया वीडियो संदेश

सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। सीएम ने कहा- मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

मैंने सभी राखियां और पत्रों को सहेजकर रखा : सीएम

सीएम ने कहा कि इस बार की राखी का हमने बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है। मेरे लिए तो लाखों राखियां प्रदेश से बहनों ने भेजी है। मैंने सभी राखियां और पत्रों को एक कमरे में सहेजकर रखा है और सभी को प्रणाम किया है। सीएम ने कहा कि मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसकी करोड़ों बहनें हैं। मेरी बहनों आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। याद रखना बहनों 10 तारीख को अपने-अपने गांव और शहर में आप सभी एकत्रित होना और फिर हम चर्चा करेंगे।

बहनों की आमदनी 10 हजार महीना करना है : सीएम

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के आगे मेरा अगला मिशन है, मुझे अपनी बहनों की आमदनी घर का कामकाज करते हुए 10 हजार रुपए महीना करना है। इसलिए स्व-सहायता समूह में अगर कोई बहन नहीं है तो सम्मिलित हो जाएं। हम कई तरह की गतिविधियां शुरू करके आमदनी बढ़ाएंगे और गरीबी नहीं रहेंगे, आंसू नहीं बहाएंगे। प्रणाम लाड़ली बहनों।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

  • 10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई।
  • 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता।
  • MP की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि डाली जा चुकी।
  • जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • भोपाल से राखी के लिए 250 रुपए डाले गए।
  • योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : CM शिवराज लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त करेंगे जारी, ग्वालियर से महिलाओं के खाते में डालेंगे राशि

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button