बॉलीवुडमनोरंजन

Kangana Ranaut का खुलासा: फिल्म इमरजेंसी के लिए गिरवी रखी अपनी सारी प्रॉपर्टी, कहा- ये मेरे लिए एक नया जन्म है…

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने फिल्म के सेट की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म इमरजेंसी के लिए उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी है। इसके अलावा फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था। तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने काम जारी रखा।

फिल्म के पूरे होने तक का सफर नहीं था आसान

फोटोज में कंगना रनौत को डायरेक्टर की भूमिका निभाते देखा जा सकता है। वो मॉनिटर को देखते हुए माइक पर कुछ कहती नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आज मैंने बतौर एक्टर इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है। मेरी जिंदगी का एक सबसे ज्यादा गौरवशाली पल खत्म हुआ है। लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह सब बड़ी ही आसानी से हो गया होगा, लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अपनी सारी प्रॉपर्टी, एक-एक चीज जो मेरी है उसे मैंने इस फिल्म के लिए गिरवी रखा है। फिल्म के पहले शिड्यूल के दौरान मुझे डेंगू हुआ, ब्लड सेल्स काउंट कम होने के बावजूद मैंने इसकी शूटिंग की। एक इंसान के रूप में मेरे कैरेक्टर का गंभीर परीक्षण इस फिल्म को बनाने के दौरान हुआ है।’

मुश्किलों में कभी भी टूटना नहीं चाहिए- कंगना

कंगना ने आगे कहा कि, ‘यूं तो मैं सोशल मीडिया पर बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात रखती हूं, लेकिन मैंने ये बात किसी से नहीं साझा की। ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसलिए ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थि कि जो लोग मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं उन्हें मेरे दर्द और तकलीफों से सुकून मिले। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। लेकिन, सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। आपको कदम-कदम पर परीक्षाएं देनी होंगी। खुद को थामे रखिए। खुद को टूटने-बिखरने न दें। अगर, टूट भी जाओ तो समझो यह तुम्हारा पुनर्जन्म है। मेरे लिए भी यह पुनर्जन्म जैसा ही है।’

कंगना ने आगे लिखा है, ‘जो लोग मेरी परवाह करते हैं, उन्हें बता दूं कि मैं अब सुरक्षित जगह पर हूं। मुझे सिर्फ आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है।’

कब रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी कर रही हैं। कंगना इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका’ तले बना रही हैं। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के साथ-साथ महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और विशाक नायर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button