भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने यूथ महापंचायत के लिए बाइकर्स ग्रुप को दिखाई हरी झंडी, बोले- हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी के स्मार्ट पार्क से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म-स्थली भाभरा के लिए यूथ महापंचायत की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइकर्स का ग्रुप माटी का कलश लेकर लौटेंगे, जो शौर्य स्मारक में रखा जाएगा।

23 व 24 जुलाई को होगी यूथ महापंचायत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण और सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक समेत अन्य क्षेत्रों में बदलाव के लिए युवा अपने आपको कैसे समर्पित कर सकते हैं, इस पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से 23 और 24 जुलाई को भोपाल में राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत आयोजित की जा रही है। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर होने वाली यह पंचायत प्रदेश की उन्नति का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।

क्रांतिकारी हंसते-हंसते फंदों पर झूले : सीएम

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने युवा बाइकर्स को संबोधित करते हुए कहा कि मां भारती के लाल चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से लोहा लिया और जब अंतिम गोली बची तो उसी से स्वयं को मारकर स्वयं को बलिदान कर दिया। अंग्रेजों ने भारत को आजादी चांदी की तश्तरी में रखकर भेंट नहीं की है। इसके लिए हजारों क्रांतिकारी हंसते-हंसते फांसी के फंदों पर झूल गये थे। कई ने अपनी जवानी और जिंदगी अंडमान-निकोबार की जेल में कोल्हू और चक्की पीसते गुजार दी।

पवित्र माटी लेकर वापस लौटेंगे बाइकर्स

मुख्यमंत्री ने बाइक राइडर्स पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भावरा (अलीराजपुर) के लिए रवाना किया। बाइक रैली में 20 राइडर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को प्रणाम करके आज आप यूथ महापंचायत की बाइक रैली को प्रारंभ कर रहे हैं। आप गांव-गांव होते हुए भाभरा जाएंगे और वहां की पवित्र माटी लेकर वापस आएंगे। उस पवित्र माटी को शौर्य स्मारक में रखा जायेगा और उस माटी को माथे पर लगाकर यूथ महापंचायत होगी। आपको इस रैली के पवित्र उद्देश्यों की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

ये भी पढ़ें: MP में आज से फ्री में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, CM शिवराज ने की ये अपील

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button