भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- बहनों के नाम पर रजिस्ट्री कराने में लगेगी सिर्फ 1% स्टाम्प ड्यूटी, अपराधियों को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार को सीहोर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि अगर मप्र में कोई बेटियों के साथ दुराचार करेगा तो उसे सजा-ए-मौत के अलावा इस अपराध का कोई दूसरा दंड नहीं है। बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1% स्टाम्प ड्यूटी लगेगी।

ये भी पढ़ें: एक्शन में CM शिवराज सिंह, अधिकारियों से बोले- कोई गड़बड़ हुई तो सीधे जिम्मेदार होंगे

रजिस्ट्री पर 1% स्टाम्प ड्यूटी लगेगी

सीएम ने कहा कि हमने स्थानीय चुनावों में 50% बहनों के लिए रिजर्वेशन दिया और मुझे खुशी है कि हमारी 56% बहनें चुनकर आईं और मध्यप्रदेश को निरंतर सशक्त बना रही हैं। हमने तय किया कि बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1% स्टाम्प ड्यूटी लगेगी। विगत कुछ वर्षों में ही 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रजिस्ट्री हमारी बहनों के नाम से हो गई।

दुराचार को सिर्फ मौत की सजा

सीएम शिवराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांत प्रदेश है। हमारे यहां अगर कोई बेटियों के साथ दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। सजा-ए-मौत के अलावा इस अपराध का कोई दूसरा दंड नहीं है। प्रदेश में अब तक 76 लोगों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। अभी भी ये अभियान लगातार जारी है।

कन्या विवाह योजना में अब 55 हजार दे रहें : सीएम

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब 55 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसमें हम बेटी को गृहस्थी का सामान और 11 हजार रुपए का चेक भेंटकर विदा करते हैं। विवाह में समाज जो उपहार और पैसा देता है, वह अलग होता है। हमने बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों की संख्या बढ़ाई, साथ ही उन्हें साइकिल प्रदान की, ताकि दूर स्कूलों में भी ये बेटियां पढ़ने जा सकें। जब-जब मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां मामा-मामा कहती हैं, तो मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी सार्थक हो गई। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में कॉलेज में एडमिशन लेने पर बेटियों को 25 हजार रुपए दिए जाते हैं।

मैं बचपन से बेटा-बेटी में भेदभाव देखता था : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनते ही पहली योजना जो बनाई, वह लाडली लक्ष्मी योजना थी। यह मेरे हृदय से निकली योजना है। मैं बचपन से बेटा-बेटी में भेदभाव देखता था। मेरे गांव में भी बेटे को कुल का दीपक और बुढ़ापे की लाठी माना जाता था। मैं कहता था कि बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा या नहीं, लेकिन बेटी की जब तक सांस चलेगी, माता-पिता का ध्यान रखेगी।

…देवता वहीं निवास करेंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा, यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता: जहां मां बहन बेटियों को इज्जत एवं सम्मान की नजर से देखा जाएगा देवता वहीं निवास करेंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जी जैसी विभूतियों ने भारतीय जनता पार्टी को सशक्त करने का कार्य किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button