ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का ऐलान- सागर में बनेगा भगवान कुश का मंदिर और धर्मशाला; सरकार देगी 10 करोड़; डिफॉल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

सागर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि सागर में भगवान कुश के भव्य मंदिर और कुशवाह समाज के धर्मशाला निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही कुशवाह समाज कल्याण बोर्ड बनाकर इसके अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

कुशवाह सम्राटों ने कई रियासतें बनाई थी : सीएम

सीएम पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित संभागीय कुशवाह समाज सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठी कर्ज माफी की घोषणा के कारण किसान डिफॉल्टर हो गए। भाजपा सरकार ने तय किया कि जितना कर्ज होगा सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि इतिहास में कुशवाह सम्राटों ने कई स्वतंत्र राज्य और रियासतें बनाई थी। अलवर, आमेर, मैहर में कुशवाह का शासन रहा है, लेकिन उन्होंने शासन सेवा भावना के साथ किया।

समाज के लिए कल्याण बोर्ड बनाएंगे : सीएम

सीएम ने कहा कि समाज मिलकर भगवान कुश की स्मृति में उनकी पूजा के लिए कोई अच्छा स्थान विकसित करने का फैसला करें। भगवान कुश के मंदिर और कुशवाह समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। समाज के लिए कल्याण बोर्ड बनाएंगे और बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा देंगे। उन्होंने कुशवाह समाज के संदर्भ में कहा कि वे भगवान कुश के वंशज हैं। यह समाज परिश्रमी, ईमानदार, मेहनती है। ये समाज कभी गलत दिशा में नहीं जाता।

सीएम ने किसानों के आवेदन भरकर ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना’ का शुभारंभ किया।

सरकार किसानों के साथ खड़ी है : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023′ का शुभारंभ किया0। इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि हर संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ब्याज माफी के लिए किसानों को अपनी सोसाइटी पर जाकर फॉर्म भरना होगा। जितना भी ब्याज होगा, वह सरकार भरेगी। किसी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: MP में अन्नदाताओं को बड़ी राहत : CM शिवराज बोले- डिफॉल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

सोसाइटी से खाद और बीज मिलेगा : सीएम

सीएम ने कहा कि कर्ज माफी में डिफॉल्टर हुए किसानों का ब्याज सरकार भरेगी। ब्याज जीरो होने से अब सोसाइटी से किसानों को खाद और बीज मिलने लगेगा, किसी को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में अलग-अलग योजनाओं में दो लाख 31 हजार 322 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में डाली गई है। भाजपा सरकार ने पिछले तीन साल में फसल बीमा योजना में 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा किए। फसल उपार्जन के लिए 94 हजार 394 करोड़ रुपए की राशि डाली।

ये भी पढ़ें: जाट महाकुंभ : CM शिवराज ने कहा- MP में वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का करेंगे गठन; कमलनाथ बोले- मैं घोषणा मशीन नहीं हूं

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button