ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में अन्नदाताओं को बड़ी राहत : CM शिवराज बोले- डिफॉल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आज से किसानों के ब्याज माफी के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023’ का शुभारंभ होने जा रहा है। उक्त बात राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।

किसानों का ब्याज सरकार भरेगी

सीएम शिवराज ने रविवार को मीडिया से चर्चामें कहा कि मध्य प्रदेश में कई किसानों ने कर्ज चुकाया नहीं तो वह डिफॉल्टर हो गए। ब्याज की गठरी उनके सिर पर चढ़ गई और सिर से ब्याज उतारना मुश्किल हो गया। सरकार ने किसानों के सिर से कर्ज के ब्याज की गठरी उतारने का फैसला किया है। आज से किसानों की ब्याज माफी का अभियान शुरू हो रहा है। धोखे के कारण जो किसान डिफाल्टर हुए हैं। उन किसानों के फॉर्म भरे जा रहे हैं और उनका ब्याज सरकार भरेगी। हम किसानों के साथ सदैव खड़े हैं।

सीएम सागर से करेंगे आवेदन की शुरुआत

दरअसल, सीएम शिवराज आज अपरान्ह बाद सागर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना’ के आवेदन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत राज्य में 11 लाख से अधिक किसानों की लगभग 2123 करोड़ रुपयों की ब्याज राशि सरकार देगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसान ऋण माफी योजना लागू की थी, लेकिन 15 माह में सरकार का पतन हो गया। भाजपा इस योजना को किसानों के साथ छल बताती है, जबकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया था और अनेक किसानों के ऋण माफ भी हुए हैं।

सीएम जनसेवा अभियान में 11 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं

मध्यप्र देश में सीएम जनसेवा अभियान निरंतर चल रहा है। आज अभियान का चौथा दिन है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अब तक 33 हजार 566 शिविर लग चुके हैं। 11 लाख 60 हजार 200 आवेदन आए हैं, जिनमें से 5 लाख 62 हजार 756 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। ये जनसेवा का अभियान है। बीजेपी की सरकार लगातार चला रही है। जनता को लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया है। लोगों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इससे पहले 83 लाख सदस्यों के नाम जोड़े गए थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button