
बॉलिवुड एक्टर फरदीन खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। एक्टर ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। बॉलिवुड में अब तक कई सितारे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
फरदीन खान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
एक्टर फरदीन खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सौभाग्य से मैं एसिंप्टोमेटिक हूं। मेरी तरफ से उन सभी को बेस्ट विशेश जो रिकवर हो रहे हैं। बाकी अगर किसी को भी थोड़ा भी संदेह होता है तो अपना टेस्ट जरूर करवा लें, क्योंकि यह अब छोटे बच्चों को भी हो रहा है। और उन्हें बहुत सीमित दवा दी जा सकती है। हैप्पी आइसोलेटिंग।”
Tested positive for C-19. Fortunately I am asymptomatic. Sending my best to all those in recovery. The rest, keep getting tested if in doubt as this variant is also targeting children, down to toddlers, and they can be given very limited medication. Happy isolating. ??
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) January 19, 2022
11 साल बाद स्क्रीन पर कर रहे वापसी
फरदीन खान 11 साल बाद फिल्म ‘विस्फोट’ के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। ‘विस्फोट’2012 की वेनेजुएला फिल्म ‘रॉक, पेपर, सीजर’की आधिकारिक रीमेक है। ये एक थ्रिलर फिल्म है।
‘प्रेम अगन’ से किया था डेब्यू
फरदीन मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। 90 के दशक में फरदीन खान ने फिल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, जिनमें ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘हे बेबी’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘जानशीं’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।