
भोपाल- सीएम शिवराज सिंह चौहान वैसे तो अपने संयमित बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों वे विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उनके निशाने पर किसी समय दिग्विजय रहते थे। अब वे सीधे राहुल गांधी और कमलनाथ को कठघरे में खड़ा करते हैं। शुक्रवार को भोपाल में प्रेस से चर्चा के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की अपील खारिज होने के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा न्यायपालिका पर उठाए जा रहे सवालों पर तंज कसा। चौहान ने कहा कि यदि राहुल गांधी अपनी गलती स्वीकार कर ओबीसी वर्ग से माफी मांग लेते, तो कोर्ट के फैसले और जजों पर टिप्पणियां करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
नाथ पर कर्मचारियों के अपमान का आरोप
सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर एक बार फिर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कमलनाथ द्वारा हाल ही में सरकारी अफसरों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पता नहीं कमलनाथ जी को क्या हो गया है? कमलनाथ आए दिन “देख लूंगा, निपटा दूंगा, आ रहा हूं” जैसी धमकियां देकर लोकसेवकों को धमका रहा हैं। सीएम ने कहा कि यह न तो उचित है, और न ही नैतिक तौर पर सही। उन्होंने पीसीसी चीफ के इस बयान को कर्मचारियों के अपमान से जोड़ते हुए नाथ की निंदा भी की।
सिविल सर्विस डे पर गिनाईं उपलब्धियां
इससे पहले सीएम शिवराज प्रशासन अकादमी भोपाल में सिविल सेवा दिवस समारोह में शिरकत के लिए पहुंचे। उन्होंने विगत दो दशकों में 4 लाख किलोमीटर सड़के बनाने, सिंचाई क्षमता 45 लाख हेक्टेयर होने, कृषि उत्पादन में 700% की वृद्धि, 2023-24 का बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ का होने, प्रति व्यक्ति आद 1 लाख 14 हजार होने, जीएसडीपी में योगदान बढ़कर 4.6 परसेंट होने जैसी उपलब्धियां गिनाईं और इसके लिए सिविल सेवा अफसरों को बधाई भी दी।
#भोपाल : #राहुल पर #शिवराज का तंज, #ओबीसी से माफी मांग लेते राहुल तो #कांग्रेस नेताओं को न्यायपालिका पर सवाल उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ती@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BJP4MP @RahulGandhi @INCMP @INCIndia #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/x9q8EcWvCB
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023