जबलपुरमध्य प्रदेश

सिंगरौली को मिली अनेक सौगातें : CM शिवराज बोले- MP में भूमिहीन हर गरीब को रहने की जमीन देंगे; रक्षा मंत्री ने कहा- गरीब का कल्‍याण पहली प्राथमिकता

सिंगरौली। मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री ने कई बड़ी सौगातें दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सिंगरौली पहुंचे। एनसीएल ग्राउंड सिंगरौली में हितग्राहियों को ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ के अंतर्गत नि:शुल्क भूखंड का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने सिंगरौली जिले के लिए अनेक सौगातों की घोषणा की। कार्यक्रम से पहले कन्‍यापूजन भी किया गया।

मध्यप्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है: रक्षा मंत्री सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगरौली में उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर कहा कि यह जनसैलाब बता रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। जब भी यहां चुनाव होता है तो जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सर्टिफिकेट देती है और वे विजय हासिल करते हैं।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की हर योजना का केंद्र बिंदु गरीब होता है, गरीबों का कल्याण हम सबकी प्रेरणा है। गरीबों का कल्याण हम सबके जीवन का मंत्र है। हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक कोई भी ऐसा परिवार शेष न रहे जिसके सिर पर छत न हो। हर परिवार को पीने के लिए पानी मिलेगा। गरीबों के कल्याण के लिए सरकार कई कदम उठा रही है।

मध्‍य प्रदेश सरकार गरीबों के लिए समर्पित है : रक्षा मंत्री सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मध्‍य प्रदेश सरकार की यह योजना प्रशंसनीय है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज उनके सामने जनसभा नहीं जनसैलाब है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश सरकार पूरी तरह से गरीबों के कल्‍याण के लिए समर्पित है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह की सरकार तुलना की। उन्होंने कहा कि जैसे केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों का कल्याण कर रही है। वहीं एमपी में शिवराज सिंह की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है।

अपना घर बनाने के लिए दी जमीन : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। प्रदेश में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 34 लाख मकान बनाकर तैयार कर दिए हैं और मकान निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। आज सिंगरौली जिले में 25 हजार 500 गरीब भाई-बहनों को अपना घर बनाने के लिए निःशुल्क भू-खंड के अधिकार पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। सिर्फ सिंगरौली ही नहीं प्रदेश की धरती पर हर भूमिहीन गरीब को रहने की जमीन दी जाएगी। ताकि गरीब स्वाभिमान के साथ अपने घर में अपने परिवार के साथ रह सके।

सिंगरौली देश को बिजली देती है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा सिंगरौली में माइनिंग कॉलेज खोलकर हम अपने युवा बेटे-बेटियों को स्किल्ड करेंगे, ताकि माइनिंग के क्षेत्र में आपको रोजगार मिले। सिंगरौली देश को बिजली देती है। यह उर्जाधानी भी है। सिंगरौली में हम ऊर्जा कॉलेज भी खोलेंगे। चाहे माइनिंग का क्षेत्र हो, चाहे बिजली का क्षेत्र हो, हमारे बच्चे इतने प्रशिक्षित होंगे कि रोजगार मिलेगा तो हमारे बच्चों को मिलेगा।

कांग्रेस ने सिंगरौली के विकास में एक पत्थर नहीं लगाया : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, आज मुझे सन् 2008 याद आ रहा है जब मुख्यमंत्री बनने के बाद सिंगरौली आया था तो यहां के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार में सिंगरौली के साथ न्याय नहीं हुआ। सिंगरौली सारी योग्यताएं रखता है, इसे जिला बनाओ। हमने इसे स्वीकार किया। सिंगरौली में विकास के जो काम किए भाजपा की सरकार ने किए। सवा साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उन्होंने सिंगरौली के विकास में एक पत्थर तक नहीं लगाया। हम सिंगरौली के विकास के लिए धनराशि देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा : सीएम

सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत सहायता राशि वितरण व शिलान्यास कार्यक्रम का कन्यापूजन कर शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने सिंगरौली के साथ अन्‍याय किया। अब सिंगरौली में विकास की गंगा बह रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अब सिंगरौली में 248 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से प्रारंभ हो जाएगा। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको कहीं और बाहर नहीं जाना होगा।

किसानों के खातों में डाली राशि

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत रीवा संभाग के 7 लाख से अधिक किसानों के खातों में 140 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

विकास कार्यों का किया शिलान्यास

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज, सीएम राइज स्कूल भवन, आरओबी सहित करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूखंड के पट्टे भेंट किए।

हितग्राहियों को भेंट किए भूखंड के पट्टे

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम में सहभागिता करने सिंगरौली पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम शिवराज ने हितग्राहियों को नि:शुल्क भूखंड के पट्टे भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

हितग्राहियों द्वारा घर से लाए हुए भोजन को साथ बैठकर ग्रहण किया।

हितग्राहियों के घर का भोजन किया ग्रहण

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों द्वारा घर से लाए हुए भोजन को साथ बैठकर ग्रहण किया। सीएम शिवराज और केंद्रीय रक्षा मंत्री सिंह ने सरसों का साग, चने की भाजी, मकई की रोटी और दाल का भूखंड वितरण के दौरान हितग्राहियों के साथ आनंद लिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि इतना मीठा भोजन दिल्ली में कहां मिलेगा।

रक्षा मंत्री का किया स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार दोपहर हेलिकॉप्टर के माध्यम से ग्राम गड़हरा में बने हेलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री सिंह का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रीती पाठक, विधायक देवसर सुभाष वर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमिरन शर्मा सहित जनप्रतिनिधि ने केंद्रीय रक्षा मंत्री का स्वागत किया।

सिंगरौली में हितग्राही अपने-अपने भूखंड पर बैठे हुए।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंगरौली में 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवंटित करेंगे भूखंड, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button