
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होलिका दहन के पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम ने भोपाल के न्यू मार्केट से होलिका दहन के लिए गो-काष्ठ की खरीदारी की। इसके साथ ही जनता से अपील की है कि लकड़ियों की जगह पर गो-गाष्ठ का उपयोग करें। इससे वातावरण भी शुद्ध होगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी।
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व
सीएम ने कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। अंतत: बुराई पराजित होती है। आनंद के वातावरण में खूब उत्साह से होली मनाइये। साथ ही संकल्प लीजिए कि अब वृक्षों को नहीं काटेंगे और होलिका दहन गो-काष्ठ से करेंगे।
ये भी पढ़ें – हितानंद शर्मा बने BJP के नए प्रदेश संगठन महामंत्री, जेपी नड्डा ने नियुक्ति पत्र किया जारी
गो-काष्ठ समिति भोपाल में बनी है
सीएम ने कहा कि गाय के साथ अन्य पशुओं के गोबर को गौशालाओं से खरीदा भी जाएगा। गो-काष्ठ समिति भोपाल में बनी है, समिति ने अभियान चला रखा है कि लोग होलिका भी गो-काष्ठ से जलाएं और अंतिम संस्कार भी लकड़ी से नहीं, गो-काष्ठ से करें। यह अभिनंदनीय पहल है, मैं समिति को बधाई और धन्यवाद देता हूं।
MP को आगे बढ़ाने में हम जुटे हैं
सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता के प्यार और आशीर्वाद से मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने में हम जुटे हैं। पूरे समर्पण और सेवा के भाव से सेवा कर रहे हैं, क्योंकि मेरे लिए तो जनता ही मेरी भगवान है।
ये भी पढ़ें – पचमढ़ी में दो दिवसीय शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक, 25 मार्च को CM शिवराज बस से होंगे रवाना