भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज पहुंचे बड़वाले महादेव मंदिर, पत्नी साधना सिंह के साथ की पूजा-अर्चना, इन जगहों से निकलेगी शिव बारात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम शिवराज ने रथ को खींचते हुए बरात को आगे बढ़ाया। इस दौरान चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत शहर के अनेक गणमान्‍य लोग बाबा बटेश्‍वर की बारात का हिस्‍सा बने।

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ की पूजा-अर्चना।
बड़वाले महादेव मंदिर में आरती करते सीएम

हे आदिदेव, शांति हो, यही प्रार्थना : CM

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोपाल स्थित बड़वाले महादेव मंदिर में सपत्नीक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जगत के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की। हे आदिदेव, शांति हो, यही प्रार्थना!

भगवान शिव की पूजा कर लगाए जयकारे

मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बड़वाले महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सीएम शिवराज ने पत्नी के साथ पूजा की। जिसके बाद बाबा की बारात शुरू हुई। चांदी के रथ में बाबा विराजित हैं और दूल्हे के रूप में सजे हैं। बता दें कि बाबा बटेश्‍वर की बरात गाजे-बाजे के साथ बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ी।

बाबा बटेश्‍वर की बरात में उमड़ा भक्तों‍ का सैलाब
सीएम शिवराज ने रथ को खींचते हुए बरात को आगे बढ़ाया।

यहां से होते हुए जाएगी शिव बारात

बारात सिंधी मार्केट, जवाहर चौक, जुमेराती, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, चिंतामन चौक, सावरकर चौक, लखेरापुरा होते हुए भवानी मंदिर सोमवारा पहुंचेगी। जहां पर वरमाला कार्यक्रम होगा। जिसके बाद देर रात बारात वापस लौटेगी।

चांदी के रथ में बाबा बटेश्वर विराजित हैं

ये भी पढ़ें : Maha Shivratri : महाकाल मंदिर में हजारों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 30 मिनट तक रोकनी पड़ी एंट्री

संबंधित खबरें...

Back to top button