क्रिकेटखेलताजा खबर

AFG VS NED: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, हश्मतुल्लाह और रहमत की फिफ्टी से हासिल की आसान जीत, पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंचे अफगानी

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले अफगानियों की धारदार बॉलिंग के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाजों फेल रहे और बाद में अफगान बल्लेबाजों ने आराम से खेलते हुए टारगेट हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम नबी और नूर की घातक गेंदबाजी के चलते 46.3 ओवर में केवल 179 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने केवल 31.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हश्मतुल्लाह और रहमत के अर्धशतकों ने दिला दी जीत

टारगेट का पीछा करते हुए हश्मतुल्लाह और रहमत ने आसानी से अपने अर्धशतक बनाए। हालांकि अफगान टीम की ओपनिंग जोड़ी सस्ते में आउट हो गई लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने पारी को संभाला। उन्होंने 54 गेंदों पर 52 रन बनाए। उनके बाद हश्मतुल्ला शाहिदी ने 56 रनो की नाबाद कप्तानी पारी के जरिए अपनी टीम को जीत दिला दी।

ताश की पत्तों की तरह बिखरा नीदरलैंड का मिडिल ऑर्डर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने पहले ही ओवर में 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। अफगानिस्तान की धारदार बॉलिंग के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाज वेवश नजर आए। पूरे मैच के दौरान अफगानी बॉलर्स ने नीदरलैंड को संभलने का मौका ही नही दिया। 73 के स्कोर पर दूसरा विकेट खोने के बाद पूरी टीम केवल 106 रन जोड़कर आउट हो गई। अफगान टीम के लिए मोहम्मद नबी ने अपनी टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी की। नबी ने 9.3 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। नूर अहमद ने भी धारदार बॉलिंग करते हुए नीदरलैंड के 2 विकेट झटके। दोनों ने ही नीदरलैंड के मिडिल ऑर्डर को तोड़ कर रख दिया।

पाक बाहर, नंबर पांच पर पहुंचे अफगानी

इस मैच के नतीजे के साथ ही पाकिस्तान टीम का अब विश्व कप के सेमीफाइनल तक जाने का रास्ता लगभग बंद हो गया है। इस जीत के साथ ही अफगान टीम 7 मैचों के बाद 8 अंकों लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है, जबकि पाकिस्तानी टीम 7 मैचों में केवल 6 अंक हासिल कर छठे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें – IND VS SL: भारत की लगातार 7वीं जीत, 302 रनों से श्रीलंका को रौंदा, शमी के “पंजे” की मदद से केवल 55 रन पर सिमटी लंका

संबंधित खबरें...

Back to top button