भोपालमध्य प्रदेश

माता मंदिर के पास देर रात अज्ञात लोगों ने फूंकी 6 बाइक्स, पुलिस ने किया मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी के माता मंदिर स्थित न्यू-98 क्वार्टस में बुधवार देर रात गाड़ियों में आग लगा दी। जिसमें 6 बाइक जल गई, तीन बाइक पूरी तरह से खाक हो गईं और तीन बाइक की आग को बुझाकर बचा लिया गया। इसमें दो गाड़ियां पुलिसकर्मियों की हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें: नए साल में महंगा होगा कपड़ा; GST बढ़ाने पर कमलनाथ ने कहा- तबाह हो जाएगा कपड़ा व्यवसाय

कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में खड़ी थी गाड़ियां

गुरुवार दोपहर टीटी नगर पहुंचे एक वाहन मालिक ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। न्यू-98 क्वार्टस में रहने वाले ओम प्रकाश रघुवंशी बी.काम की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके रिश्तेदार के साथ रहते हैं। ओम ने बताया कि कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में 6 गाड़ियां खड़ी थी। दो बाइक कॉम्प्लेक्स में रहने वाले पुलिस वालों की थीं। देर रात को तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। हम लोगों ने नीचे उतरकर देखा तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक जलकर खाक हो गईं। थोड़ी देर बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाई।

थाने में की गाड़ी जलाने की शिकायत

आग किसने लगाई, किस वजह से लगाई इसका पता नहीं चल पाया है। गुरुवार को ओम के अलावा कोई भी फरियादी थाने नहीं पहुंचा। वह अपने रिश्तेदार की गाड़ी जलाने की शिकायत करने पहुंचे। टीटी नगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने जताई आपत्ति; कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन

संबंधित खबरें...

Back to top button