भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने दमोह जिले के अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- गड़बड़ी करने वालों पर FIR कर जेल भेजो

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मॉर्निंग एक्शन में आज दमोह जिले के अधिकारियों की क्लास लगाई। बैठक में वर्चुअली जुड़े दमोह जिला प्रशासन के अफसरों से सीएम ने सबसे पहले जल जीवन मिशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में कितनी शिकायतें हैं? किस्त प्राप्ति के लिए लेन-देन की शिकायत आई हैं।

इस पर दमोह कलेक्टर ने जवाब दिया कि इसमें FIR दर्ज की है। अनुचित राशि की मांग पर 7 ग्राम सेवकों पर कार्रवाई और 5 सचिव निलंबित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुचित पैसा किसी ने मांगा है तो उसको जेल भेजो।

केवल डंडा चलाने से काम नहीं चलेगा : सीएम

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि नशे के खिलाफ जो अभियान चल रहा है, उसमें कुछ हुआ है या नहीं? नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो। यह गांव में दुकानों में बिक रही है, या चोरी छिपे बिक रही है। यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अच्छे से चेक करें, वरना अभियान के नाम पर पैसे लेने-देने लगे। यह बहुत पवित्र उद्देश्य से हम कर रहे हैं। इसलिए मैं इस बात के लिए बधाई देता हूं कि आप जागरुकता अभियान भी चला रहे हैं। केवल डंडा चलाने से काम नहीं चलेगा, जो लोग पीते हैं। उन्हें समझाना भी है कि नशा नाश की जड़ हैं। परिवार, पैसा और शरीर को तबाह कर देता हैं।

राशन वितरण करने वालों को जेल भेजो : सीएम

सीएम शिवराज ने राशन वितरण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि सितंबर में 91 प्रतिशत वितरण किया गया। इस पर सीएम ने पूछा कि 100 प्रतिशत वितरण क्यों नहीं हो रहा? अब तो वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत कहीं से भी राशन ले सकते हैं। राशन में गड़बड़ी की कितनी शिकायत हैं। दमोह कलेक्टर ने जवाब दिया कि सितंबर में कुछ शिकायत आई हैं। 5 दुकानों पर एफआईआर की कार्रवाई प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास भी शिकायतें आई हैं, इनकी जांच करें और कार्रवाई करें। इन मामलों में जो भो दोषी हो तुरंत FIR कर जेल भेजो।

जल देना पुण्य का काम है : सीएम

सीएम शिवराज ने बैठक में नल जल योजना को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि नल से जल घरों में पहुंचाना और बिना बाधा के घर तक पानी पहुंचे। जल देना पुण्य का काम है। एकल नल जल योजनाएं पूर्व होने पर विधायकों का सूचित करें। कलेक्टर और पूरी टीम को इसकी गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए। काम घटिया ना हो, कम से कम 30-35 साल तक लोगों को इसका लाभ मिले।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बच्चे से पूछा- चॉकलेट भिजवाऊं… बच्चे ने रखी ये डिमांड; हुक्का लाउंज पर कानून ला रही सरकार, देखें VIDEO

कोई अभियान के नाम पर पैसे ना दें : सीएम

बैठक में दमोह जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि जिले में अभी और प्रयास करने की जरूरत है। सितंबर 2022 तक हमने 1680 प्रकरण किए हैं। इसमें काफी मात्रा में शराब पकड़ी और पूर्णत: नशा मुक्ति का प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि नीचे भी आप ये चेक करके रखो कि कोई अभियान के नाम पर पैसे देने-लेने ना लगे, कोई गड़बड़ ना कर दें।

सीएम ने कमिश्नर और आईजी से पूछा कि कैसे चेक करते हैं। इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि पूरे संभाग में बहुत अच्छा काम चल रहा है। 17 से अधिक प्रकरण शराब के खिलाफ और 45 एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है। जन जागरुकता अभियान भी चल रहे हैं। 1 हजार से अधिक जन जागरुकता अभियान स्कूल में कॉलेज में गांव में जाकर कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर जहां भी शराब पीने की शिकायतें हैं मादक पदार्थ पीने की शिकायतें है। वहां पर हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button