भोपालमध्य प्रदेश

समरस पंचायत सम्मेलन में CM शिवराज बोले- गांव का मामला थाने न जाए, सलकनपुर देवी महालोक का भूमिपूजन 31 मई को होगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समरस पंचायतों ने निर्विरोध पंच और सरपंच चुनकर श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। ये पंचायतें अछूत हैं, इन पंचायतों में आने वाले गांव समरस ही रहे। किसी भी गांव का कोई मामला थाने नहीं जाए, हम आपस में ही विवादों का निराकरण कर लें। पंचायतें सामाजिक समरसता के साथ स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी उदाहरण प्रस्तुत करें। 31 मई को सलकनपुर में देवी महालोक का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके लिए घरों से शिलाएं आएंगी।

हितग्राहियों के खाते में डाली की राशि

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में हुए समरस पंचायत सम्मेलन में बुधनी क्षेत्र की समरस पंचायतों को पुरस्कार के चेक प्रदान किए गए। सीएम ने पंचायत पुरस्कार योजना एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत 7 करोड़ 39 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। सांसद रमाकांत भार्गव, साधना सिंह और कार्तिकेय चौहान शामिल हुए।

सभी परिवार देवी महालोक निर्माण में अपना योगदान दें : सीएम

 

सीएम शिवराज ने कहा कि बुधनी क्षेत्र में सिंचाई सुविधा, रोड नेटवर्क, शिक्षा सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं, विद्युत आपूर्ति और औद्योगिक गतिविधियों का बहुत विस्तार हुआ है। इसी क्रम में सलकनपुर देवी महालोक विकसित किया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन 31 मई को होगा। इससे पहले 16 से 28 मई तक गांव-गांव में यात्राएं निकलेंगी। यात्राओं में एक ईंट आपके घर की अभियान में ईंट प्रदान कर क्षेत्र के सभी परिवार देवी महालोक निर्माण में अपना योगदान दें। देवी मां से यही प्रार्थना है कि सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, सब निरोगी रहे और सब पर आनंद की वर्षा हो।

पंच-सरपंच निर्विरोध चुनने पर मिलेगी अतिरिक्त राशि

सीएम शिवराज ने कहा कि समरस पंचायतों के लिए व्यवस्था की गई थी कि जिन पंचायतों में पंच-सरपंच निर्विरोध चुने जाएंगे। वहां विकास और जन-कल्याण के लिए पुरस्कार स्वरूप अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। ऐसी पंचायतों में जो गरीब बिना आवास के रह रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास भी स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलने में मैंने अपनी जिंदगी लगा दी है। बेटा-बेटी में होते भेद को देख कर मेरे मन में पीड़ा और वेदना रहती थी। समाज बेटियों को बोझ नहीं वरदान समझे, इसके लिए मैंने सार्वजनिक जीवन में आते ही प्रयास शुरू किए।

 समरस पंचायतों को दिए चेक

मुख्यमंत्री ने पंचायत पुरस्कार योजना में समरस पंचायतों को पुरस्कार राशि के चेक प्रदान किए। सीहोर जिले की मढ़ावन, ससली, लावापानी, मोगराखेड़ा ग्राम पंचायतों को 15-15 लाख, बायां, बरखेड़ा, सियागहन, आमडोह, कुसुमखेड़ा ग्राम पंचायत को 12-12 लाख, तिलाड़िया, जैत, चीकली, खेरी सिलगेना, बनेटा, पीलीकलार, तालपुरा, बड़नगर, रिछाड़ियाकदीम, गिल्लौर और कोसमी को 7-7 लाख तथा ऊंचाखेड़ा, इटावाकलां, चोरसाखेड़ी, हाथीघाट, खातियाखेड़ी, पिपलानी, सीलकंठ, छापरी और बोरखेड़ी को 5-5 लाख रुपए राशि के चेक प्रदान किए गए। पिपलानी ग्राम पंचायत में सभी महिला पंच-सरपंच निर्वाचित होने पर 15 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के हितग्राहियों को भी प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किए।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button