भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने किया ‘स्टार्ट अप एक्सपो’ का शुभारंभ; बोले- बड़ा सपना देखो, असंभव को बनाया जा सकता है संभव

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल द्वारा आयोजित ‘स्टार्ट अप एक्सपो’ का शुभारंभ किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई स्टार्टअप क्रांति ने जन्म लिया है।

ये भी पढ़ें: MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन की सौगात, सीएम शिवराज बोले- अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ियां होंगी सम्मानित

देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं रही

सीएम शिवराज ने कहा कि भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है। जब दुनिया के विकसित देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे यहां वेदों की ऋचाएं रच दी गई थीं। तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्विद्यालय हजारों साल पहले भारत में विद्यमान थे, जिनमें पढ़ने दुनियाभर के छात्र आते थे। यहां हमारे प्रतिभाओं की कमी कभी नहीं रही।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिले ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य, सम्मान स्वरूप भेंट किया बैट

सीएम ने की इंदौर की तारीफ

सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर की तारीफ करते हुए बोले, मैंने इंदौर के बच्चों के स्टार्टअप्स देखे तो आश्चर्य हुआ। उनके स्टार्टअप्स कमाल कर रहे हैं। कोई 700-800 करोड़ तो कोई 2 हजार करोड़ रुपए की कंपनी बन चुके हैं। जब इंदौर कर सकता है तो प्रदेश के बाक़ी क्षेत्रों के बच्चे भी ऐसा कर सकते हैं और करना ही है। सीएम शिवराज ने कहा, बड़ा सपना देखो। जो सपना देखता है, उसे संकल्प में बदलता है और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करता है, सफलता उसे अवश्य मिलती है। कुछ नया सोचो। असंभव को संभव बनाया जा सकता है। हम ठानते हैं तो हम जीतते हैं। मैं चाहता हूं कि आप ठानों और जीतो।

देश में नई स्टार्टअप क्रांति ने जन्म लिया है

सीएम शिवराज ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने इनोवेट फॉर इंडिया, इनोवेट फ्रॉम इंडिया का मंत्र दिया है। इसी का परिणाम है कि 2014-15 ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत जहां 81वें स्थान पर था और अब 46वें स्थान पर आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई स्टार्टअप क्रांति ने जन्म लिया है। आज भारत में 80 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं और भारत इसका शतक लगाने की ओर अग्रसर हैं।

ये भी पढ़ें: MP में नाम बदलो अभियान: होशंगाबाद के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने की इन जगहों के नाम बदलने की मांग

मप्र में 1800 स्टार्टअप स्थापित हो चुके

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा सपना है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश में स्थापित स्टार्टअप्स में से कम से कम दो को इस वर्ष यूनिकॉर्न स्टार्टअप का दर्जा मिले और इसके लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में लगभग 1800 स्टार्टअप स्थापित हो चुके हैं और मुझे खुशी है कि इनमें 40 प्रतिशत बेटियों-बहनों ने स्थापित किए हैं। मध्य प्रदेश में नई स्टार्टअप पॉलिसी बनाई जा रही है, मेरा आग्रह है कि इसके लिए आप अपने जरूरी सुझाव अवश्य दें।

संबंधित खबरें...

Back to top button