भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कोरोना को लेकर नया प्रतिबंध नहीं; प्रदेश में अभी खुले रहेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना की समीक्षा बैठक की है। इस दौरान सीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि बच्चों के स्कूल बंद होंगे या नहीं, इसका फैसला भी दो-तीन दिन के लिए टाल दिया गया है।

कोरोना को लेकर दिए ये निर्देश

सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तेजी से बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा करें। इसके साथ ही बच्चों के वैक्सीनेशन में जागरुकता लाएं। इसकी जवाबदारी सभी प्रभारी अधिकारियों की रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं सोमवार को हर जिले की समीक्षा करूंगा।

जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संक्रमित

जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वे इंदौर रवाना हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने विभाग की समीक्षा बैठक निरस्त कर दी है।

बच्चों के स्कूल बंद होंगे या नहीं ?

कोरोना को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सीएम शिवराज के साथ बैठक की। 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद करने को लेकर फैसला अभी 2-3 दिन के लिए टाल दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उस हिसाब से सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है। मास्क लगाने को लेकर सख्ती बढ़ाई जाए।

उच्च शिक्षा विभाग के लिए ये फैसला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश में 100 उच्च शिक्षा संस्थानों में 459 पाठ्यक्रम के संचालन की मंजूरी दी गई है। इनमें 282 प्रमाण-पत्र और 177 डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाएं। छात्रों को रोजगार से जोड़ने वाले पाठ्यक्रम तैयार किए जाएं।

ओलावृष्टि को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की समीक्षा की। सीएम ने अधिकतम 7 दिनों में सर्वे का कार्य पूर्ण करने और 10 दिन के अंदर पीड़ितों को मुआवजे का वितरण प्रारंभ करने समेत महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button