
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजधानी भोपाल के गौरव दिवस पर आयोजित ‘भोपाल गौरव दौड़’को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से इस दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। भोपाल गौरव दौड़ राजा भोज प्रतिमा से बोट क्लब तक हुई। इसी के साथ दो दिवसीय भोपाल गौरव दिवस की शुरुआत हुई है।
बैंड पार्टी की हुई प्रस्तुति
भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर शहर में उत्सवी माहौल है। गौरव दौड़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह शामिल हुए। गौरव दौड़ के लिए राजा भोज को प्रतिमा से इंदौर के बैंड पार्टी की प्रस्तुति भी हुई। लगभग 15 हजार लोगों ने गौरव दिवस पर आयोजित दौड़ में भाग लिया। दौड़ के प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने, युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
#भोपाल_गौरव_दिवस के कार्यक्रम शुरू, मैराथन दौड़ से हुई शुरुआत, 2 दिनों तक होंगे, 1जून को है #भोपाल गौरव दिवस, CM #शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर की #मैराथन की शुरुआत, देखिए VIDEO….#MeraGauravMeraBhopal #मेरागौरव_मेराभोपाल #भोपाल_गौरव_दिवस #PeoplesUpdate @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/oZExu6jQh0
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2023
वाटर कार्निवल का हुआ आयोजन
इसके बाद बोट क्लब पर नौका प्रतियोगिता, वाटर कार्निवल का आयोजन हुआ। इसका महापौर मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्घाटन किया। दो दिवसीय भोपाल गौरव दिवस की बुधवार से शुरुआत हुई है।
व्यंजनों के लगेंगे 45 स्टॉल
इसी के तहत आज शाम को बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान में पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ शाम 6:30 पर होगा। यहां विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों के 45 स्टॉल लगेंगे। फेस्टिवल में हस्तशिल्प एवं हथकरघा के भी स्टॉल लगेंगे। इसी क्रम में कल प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।