
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी वैसे तो हर विषय पर ट्वीट करते हैं लेकिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर हमले में शामिल अपने मित्र जाकिर नाईक के फॉलोअर मुर्तजा अब्बासी पर अब तक ट्वीट क्यों नहीं किया ?
कांग्रेस पर बोला हमला
गृह मंत्री ने कहा कि वो लोग कर्जे की बात कर रहे हैं, जिनके समय में सरकार ओवर ड्यू हो गई थी और तनख्वाह नहीं निकलती थी। बिल्डिंग गिरवी रखी जा रही थी। प्रतिष्ठान बेचे जा रहे थे। गड्ढों की सड़क थी या सड़क में गड्ढा था पता नहीं चलता था। लाइट जब कभी-कभी आती थी हम लालटेन युग में प्रवेश कर रहे थे, वो दिग्विजय सिंह जी अब ऐसी बातें करते हैं तो बड़ा हास्यपद लगता है।
आरिफ भाई! देर आए दुरुस्त आए…
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अपने ही पार्टी पर बरसने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरिफ भाई! देर आए दुरुस्त आए… अभी भी अगर समझ नहीं आएगी तो आपकी ही पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी। पार्टी ने स्पष्ट रूप से आपको लेटर जारी कर संदेश दिया है, वो सिर्फ आरिफ भाई और उनके फॉलोअर्स को वोटर ही मानते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं मानते।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस आए हैं, जबकि 16 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.16% और रिकवरी रेट 98.70% है। पिछले 24 घंटे में 8346 सैंपल लिए गए।
ये भी पढ़ें- Jabalpur : प्रधान आरक्षक ने दिखाया अदम्य साहस, जान जोखिम में डालकर बचाई एक व्यक्ति की जिंदगी