ताजा खबरराष्ट्रीय

मेरे साथ एक रात गुजारो नहीं तो परीक्षा में फेल कर दूंगा…’ विश्व भारती यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विश्व भारती यूनिवर्सिटी की 3 छात्राओं ने एक गेस्ट प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर ने सेमेस्टर परीक्षा में पास कराने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजे और कई बार उन्हें गलत तरीके से छुआ।

टीचर ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी – छात्राएं

प्रोफेसर का नाम अब्दुल्ला मोल्लाह है। तीनों छात्राएं उर्दू, फारसी और इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स हैं। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। छात्राओं का कहना है कि उन्हें टीचर ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी। प्रोफेसर की हरकतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थीं। जिसके बाद छात्राएं उसके खिलाफ सारे सबूत लेकर थाने पहुंचीं और थाने में प्रोफेसर के भेजे मैसेज दिखाए। इन संदेशों में उसने छात्राओं से अलग जगह मिलने और रात गुजारने जैसी बातें कही हुई हैं।

आरोपी ने नकार दिए अपने ऊपर लगे आरोप

इस मामले में पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, प्रोफेसर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा- “मैं इस वक्त बोलपुर में नहीं हूं, बाहर हूं। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे फंसाया जा रहा है। आरोपी टीचर का कहना है कि वॉट्सएप पर अगर किसी छात्र को कोई मैसेज भेजा जाता है तो वह पढ़ाई को लेकर होता है। उनका किसी और से कोई रिश्ता नहीं है। मैं यहां इतने लंबे वक्त से पढ़ा रहा हूं। पहले कभी मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगे। विश्व भारती यूनिवर्सिटी फैकल्टी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि आरोपों की जल्द से जल्द उचित जांच की जानी चाहिए।

अक्सर विवादों में रहती है विश्व भारती यूनिवर्सिटी

यह पहला मौका नहीं है, जब विश्व भारती का नाम विवादों में आया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित शांतिनिकेतन को सितंबर 2023 में यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया। नवंबर में यूनिवर्सिटी में एक शिलापट्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाइस चांसलर का नाम लिखी पट्टिका लगाई गई, जिस पर जमकर विवाद हुआ था। 7 दिसंबर को विवादित पट्टिका को बदल दिया गया।

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर दिया भारत रत्न, खराब स्वास्थ्य के कारण कल नहीं आए थे; PM मोदी, राजनाथ और शाह रहे मौजूद

संबंधित खबरें...

Back to top button