राष्ट्रीय

बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा : बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 15 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के पास हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज बस को साइड से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सुबह के समय कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का काम शुरू करवाया गया।

घटनास्थल पर डीएम और एसपी पहुंचे।

CM योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुःख जताया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और बस में भीषण टक्कर से 8 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच मौजूद हैं। पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है ताकि ट्रक और ड्राइवर की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच में जुट गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button