भोपालमध्य प्रदेश

मप्र में कोरोना की स्थिति पर सीएम शिवराज ने ली बैठक, बोले- इंदौर सबसे अधिक रहे सतर्क, युद्ध स्तर पर करें तैयारी

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग के साथ कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में वीसी के माध्यम से प्रदेश में कोविड की समीक्षा की। वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की रणनीति को लेकर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में सीएम शिवराज ने लगाया लीची का पौधा, बाघों का वीडियो शेयर कर कहा- आप भी आनंद लेने आएं सतपुड़ा-पचमढ़ी

सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें: सीएम

बैठक में सीएम ने कोरोना नियंत्रण की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि टेस्टिंग कराने समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। इंदौर कलेक्टर को सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि कोविड के मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखें। उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता न पड़े। फीवर क्लीनिक एक्टिव कर दें, जिससे टेस्टिंग लोग आसानी से करा पाएं।

हमें पूरी सर्तकता रखनी है: सीएम

सीएम शि‍वराज ने कहा कि इंदौर को सबसे ज्यादा सतर्क रहना है, क्योंकि लोगों की आवाजाही ज्यादा है। सभी व्यवस्थाओं को रिव्यू कर लिया जाए। युद्ध स्तर पर तैयारी करें। हमें पूरी सर्तकता रखनी है, हमें अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रहने देना है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटियों की बैठक जिलों, ब्लॉकों व पंचायतों की करें। सारे कलेक्टर इसे गंभीरता से लें।

हर जिले में होना चाहिए कोविड केयर सेंटर

कोविड केयर सेंटर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें, हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर होना चाहिए। बाकी ब्लॉक, पंचायत में भी जरूरत होगी तो शुरू करेंगे। सभी मंत्री ऑक्सीजन प्लांट चेक कर लें। हम मैपिंग कर लें कि हमारे पास और प्राइवेट हॉस्पिटल के पास कितने बिस्तर हैं। कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। बैठक सभी मंत्री, कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारी और संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी वर्चुअली जुड़ें थे।

ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने जताई आपत्ति; कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन

संबंधित खबरें...

Back to top button