
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ BJP और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे। वहीं नामांकन में 12 राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। यह तीसरी बार है जब पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
इससे पहले सोमवार शाम पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे। उन्होंने 5 किमी लंबा रोड शो 3 घंटे में पूरा किया। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने आधा घंटे तक पूजा की।
गंगा स्नान और काल भैरव के दर्शन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। नामाकंन से पहले पीएम मोदी गंगा स्नान करेंगे। साथ ही काल भैरव के दर्शन करेंगे।
PM के नामांकन में शामिल होंगे 12 सीएम
भाजपा नेताओं के अनुसार, पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू भी वाराणसी में रहेंगे।
साथ में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। एनडीए के प्रमुख घटक राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आदि मौजूद रहेंगे।
अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/yciriVnWV9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
नामांकन से पहले PM मोदी ने शेयर किया VIDEO
पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन से पहले वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!
PM मोदी का ऐसा रहेगा शेड्यूल
- सुबह करीब 8:45 बजे वाराणसी के BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे।
- सुबह 9:05 बजे पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे।
- सुबह 9:10 से 9:15 तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे।
- सुबह 9:15 से 10 बजे तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर 3 इंटरव्यू देंगे।
- सुबह 10 बजे नमो घाट पर पहुंचे क्रूज से पीएम मोदी प्रस्थान करेंगे और काल भैरव मंदिर के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।
- सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी 10:30 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे।
- सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी 11:45 से 12 बजे के बीच में अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।
- पीएम मोदी वाराणसी कलेक्ट्रेट से निकलकर 12:15 बजे सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।
- दोपहर 12:15 बजे से 1 बजे दोपहर के बीच पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे।
- दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलकर पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 1:30 बजे सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।
- लगभग दोपहर पौने दो बजे पीएम मोदी वाराणसी से झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे।
One Comment