मुंबई। एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। वरुण धवन ने इसके पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर जानकारी दी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण-कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
वरुण का पोस्ट
वरुण ने सोशल मीडिया पर भेड़िया लुक शेयर करते हुए लिखा कि मेरा ही एक हिस्सा है। फिल्म अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फर्स्ट लुक पोस्टर पर वरुण का चेहरा दिखाया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में वरुण धवन एक बेहद डरावने अंदाज में नजर आ रहे हैं। अंधेरे में चमकती आंखें और गुस्से में देखते हुए वरुण को देखना थोड़ा डरावना है। इस फिल्म में वरुण मिलिट्री ऑफिसर खेत्रपाल के किरदार में लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे।
वीएफएक्स पर हो रहा है काम
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी फिल्म के VFX पर थोड़ा काम बाकी रह गया है। मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि वो फिल्म के जरिये दर्शकों को एक अलग दुनिय से रूबरू कराएं। ‘दिलवाले’ और ‘कलंक’ के बाद तीसरी बार वरुण और कृति की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है।
लास्ट प्रोजेक्ट्स
कृति सेनन हाल ही में ‘हम दो हमारे दो’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ राजकुमार राव थे। वहीं, वरुण धवन आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान थीं।
ये भी पढ़ें- नवाब मलिक का नया खुलासा! समीर वानखेड़े की मां के दो डेथ सर्टिफिकेट किए शेयर, जानिए अब कौन-से फर्जीवाड़े का लगाया आरोप
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘भेड़िया’ के अलावा वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’ भी रिलीज को तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं। वहीं कृति भी ‘बच्चन पांडे’ और ‘आदिपुरुष’ में धमाल करती हुई दिखाई देने वाली हैं।