
हेमंत नागले, इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन होलकर स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। यहां तीसरे दिन मैच खत्म होने के बाद शाम करीब 5:00 बजे मैच देखने आए दो युवक भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। दोनों युवक भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ कर जमानत पर छोड़ दिया।
कौन थे दोनों युवक
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के मुताबिक, टीम इंडिया मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में थी। लगभग 4:30 के करीब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दो युवक ड्रेसिंग रूम में घुस गए हैं। वे भारतीय बल्लेबाज चेतन पुजारा के साथ सेल्फी खींच रहे हैं। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े हुए सुरक्षाकर्मियों और MPCA के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तुकोगंज पुलिस, स्टेडियम पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों युवकों की पहचान जावेद पिता मोहम्मद यूनुस निवासी मेवाती मोहल्ला एमजी रोड व कययूम पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 19 साल निवासी मेवाती मोहल्ला के तौर पर हुई है।
बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेडियम में बम निरोधक दस्ता बुलाया गया और ड्रेसिंग रूम के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। दोनों ही युवकों को थाने लाया गया जहां एसीपी के समक्ष उन्हें पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर की पिच पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया