अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर FBI का ‘छापा’, 13 घंटे चली तलाशी… मिलीं 6 खुफिया फाइलें

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित घर से 6 और खुफिया फाइलें मिली हैं। दरअसल, अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने 20 जनवरी 2022 को एक बार फिर से जो बाइडेन के घर पर छापेमारी की थी। 13 घंटे की जांच के उन्हें छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। इस बात का खुलासा राष्ट्रपति के निजी वकील बॉब बाउर ने शनिवार को किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाशी के समय बाइडेन या उनकी पत्नी घर पर नहीं थे।

फाइलों के अलावा नोट्स भी मिले

बाउर ने बताया कि, FBI ने जिन दस्तावेजों को कब्जे में लिया है, वे बाइडेन के सीनेटर और 8 साल पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल से संबंधित हैं। इसके अलावा कुछ हाथ से लिखे नोट्स और उसके आस-पास रखा दूसरा सामान भी बरामद किया गया है। बाइडेन के घर में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से रात 10 बजकर 30 मिनट तक तलाशी ली गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन के लिविंग रूम से लेकर गैराज तक पूरे घर की तलाशी ली गई थी।

वकील बॉब बॉयर ने कहा कि खुद बाइडेन ने जस्टिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दोबारा से घर की तलाशी के लिए बुलाया था।

मुझे कोई पछतावा नहीं: बाइडेन

दोबारा हुई तलाशी से एक दिन पहले 19 जनवरी को बाइडेन ने कहा था कि, उन्हें फाइलें मिलने का कोई अफसोस नहीं है। उनके इस बयान पर रिपब्लिकन पार्टी ने उनकी कड़ी आलोचना की थी, कुछ लोगों ने इसे बेवकुफाना बयान बताया था। बता दें कि बाइडेन पर ऐसा आरोप लग रहे हैं कि वे पद छोड़ने से पहले गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे। बाइडेन ने कहा कि,  हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

ट्रम्प के घर भी मिले थे गुप्त दस्तावेज

बीते साल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रिजॉर्ट से FBI की छापेमारी में उनके राष्ट्रपति कार्यकाल से जुड़े 11,000 से अधिक डॉक्यूमेंट और तस्वीरें मिली थीं। इसमें कई हाई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट थे। हालांकि, इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि, इन फाइलों को कुछ नफरती संघीय अधिकारियों द्वारा प्लांट किया गया है ताकि वे उन्हें फंसा सकें। ये सब मुझे फंसाने के लिए किया गया है और इसमें कोई भी सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कभी कुछ भी गलत नहीं किया। यह सब एक साजिश का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के घर पर FBI का छापा, बोले- यह देश के लिए काला दिन

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button