ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छोटे तालाब पर तैयार हो रहे कैनोइंग व कयाकिंग खिलाड़ी

वॉटर गेम्स की ट्रेनिंग लेने दूसरों राज्यों से भी भोपाल आ रहे खिलाड़ी

अनुज मीणा- भोपाल में कैनोइंग और कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। छोटे तालाब की शांत जलवायु खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन जगह बन चुकी है। यहां देशभर के कैनोइंग और कयाकिंग की प्रैक्टिस कर अपनी तकनीक को निखार रहे हैं। इनमें प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ ही कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो दुनियाभर में होने वाले कैनोइंग और कयाकिंग के इंटरनेशनल गेम्स में हिस्सा लेते हैं।

इन खिलाड़ियों में मप्र के भोपाल, सीहोर, राजगढ़ सहित अन्य जिलों के खिलाड़ियों के अलावा हरियाणा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के खिलाड़ी भी छोटे तालाब पर प्रैक्टिस करने के लिए प्रतिदिन आते हैं और सुबह-शाम दोनों समय बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ जाते हैं। इस दौरान खिलाड़ी कई तरह के वर्कआउट और एक्टिविटीज भी करते हैं। इन खिलाड़ियों का कहना है कि कैनोइंग और कयाकिंग के लिए भोपाल में नेचुरल एनवॉयरमेंट और शांत जल के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिल जाती हैं, जिसकी वजह से भोपाल कैनोइंग और कयाकिंग के सेंटर के रूप में उभर रहा है।

7 साल पहले अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए आया था। दोस्तों ने कहा कि ट्रायल दे दो, तो ट्रायल दे दिया और सिलेक्शन हो गया। इसके बाद से यहां पर प्रैक्टिस कर रहा हूं। अब नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी कैनोइंग गेम्स में हिस्सा लेता हूं। नेशनल लेवल पर 27 मेडल जीत चुका हूं। – विशाल दांगी,राजगढ़

नेचर के बीच शांत पानी प्रैक्टिस के लिए बेहतरीन

मेरे कजिन ब्रदर्स कैनोइंग गेम्स में हिस्सा लेते थे, तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया और यहां लेकर आए। इसके बाद मैंने प्रैक्टिस शुरू की। मैंने स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में हिस्सा लिया। एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हूं। इंटरनेशनल गेम्स में एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। यहां का शांत पानी और ओपन प्लेस प्रैक्टिस के लिए बेहतरीन स्थान है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और सुविधाएं तकनीक में सुधार करने में मदद करती हैं। लगातार प्रैक्टिस करने से हमारी क्षमता में वृद्धि होती है। – प्रियंका वर्मा, सीहोर

भोपाल में मिलती हैं वॉटर स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं

पहले मैं स्वीमिंग करता था, 2018 में मुझे कैनोइंग बारे में पता चला कि यह ओलंपिक गेम है। इसके बाद मैंने इसमें हिस्सा लेना शुरू कर दिया। भोपाल के छोटे तालाब पर मैं पिछले तीन साल से वॉटर गेम्स की प्रैक्टिस कर रहा हूं। इसमें सबसे जरूरी बोट को बैलेंस करना होता है। हम सुबह और शाम दोनों समय बोट वर्कआउट करते हैं। मैंने इंटरनेशनल लेवल पर हिस्सा लिया है। देश में वॉटर स्पोर्ट की सबसे अच्छी सुविधाएं भोपाल में ही हैं। स्पीड और बोट को बैलेंस करने की प्रैक्टिस करते हैं। – प्रभात कुमार, हरियाणा

संबंधित खबरें...

Back to top button