ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ में फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचना लंदन से भी महंगा, मालदीव और थाईलैंड से भी महंगा हुआ टिकट

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के चलते प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे शहर के लिए हवाई यात्रा बेहद महंगी हो गई है। स्थिति यह है कि दिल्ली या मुंबई से प्रयागराज जाने का हवाई किराया इतना बढ़ गया है कि उतने पैसों में सिंगापुर, दुबई या लंदन तक जाया जा सकता है। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान टिकट के दाम कई गुना बढ़ गए हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लंदन से भी महंगा हुआ प्रयागराज

महाकुंभ के महत्वपूर्ण स्नान पर्वों जैसे मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (3 फरवरी) और माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) के दौरान प्रयागराज की फ्लाइट टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। सामान्य दिनों में दिल्ली से प्रयागराज का किराया 10,000-12,000 रुपए और मुंबई से 15,000 रुपए के आसपास होता था, लेकिन अब यह 50,000 से 60,000 रुपए तक पहुंच गया है।

दिलचस्प बात यह है कि इन दिनों दिल्ली से लंदन का टिकट 30,000-37,000 रुपए में उपलब्ध है, जबकि सिंगापुर का टिकट 24,000 रुपए में मिल सकता है। यानी प्रयागराज जाने का खर्च अंतरराष्ट्रीय यात्रा से भी ज्यादा हो गया है।

बेंगलुरु से प्रयागराज की टिकट 94,000 रुपए तक पहुंची

प्रयागराज की फ्लाइट की महंगाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु से प्रयागराज की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 94,000 रुपए तक पहुंच गया है। यह सिर्फ एक तरफ की कीमत है। वहीं, डायरेक्ट फ्लाइट के लिए यात्रियों को 30,000 से 35,000 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं।

अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कीमतें

बेंगलुरु से मालदीव : 16,000-17,000 रुपए

दिल्ली से बाली : 25,000-30,000 रुपए

दिल्ली से थाईलैंड : 14,000 रुपए

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस समय प्रयागराज जाना थाईलैंड, बाली और मालदीव जाने से भी महंगा हो गया है।

प्रयागराज की फ्लाइट टिकटें सामान्य से 4-5 गुना महंगी

सामान्य दिनों में प्रयागराज के लिए फ्लाइट टिकट की कीमतें काफी कम होती हैं, लेकिन महाकुंभ के चलते इनकी कीमतें 4 से 5 गुना तक बढ़ गई हैं।

दिल्ली से प्रयागराज : सामान्य दिनों में 5,000 रुपए → अब 50,000 रुपए

भोपाल से प्रयागराज : सामान्य दिनों में 2,500 रुपए → अब 15,000 रुपए

जयपुर से प्रयागराज : सामान्य दिनों में 5,000-7,000 रुपए → अब 30,000 रुपए

अहमदाबाद से प्रयागराज : सामान्य दिनों में 6,000-7,000 रुपए → अब 35,000 रुपए

बेंगलुरु से प्रयागराज : सामान्य दिनों में 8,000-10,000 रुपए → अब 94,000 रुपए

महंगे टिकटों के पीछे की वजह

विशेषज्ञों के अनुसार, हवाई टिकट की कीमतों में इस वृद्धि की मुख्य वजह मांग के मुकाबले कम आपूर्ति है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, लेकिन एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट की संख्या सीमित है।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जनवरी में 81 अतिरिक्त फ्लाइट्स की मंजूरी दी, लेकिन यह भी मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। ट्रैवल पोर्टल Ixigo के अनुसार, जनवरी में ही दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट टिकटों के दाम 21% तक बढ़ गए।

सरकार और एयरलाइंस कर रहे हैं प्रयास

बढ़ते हवाई किराये को देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस से किराये को नियंत्रित करने और उड़ानों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। फिलहाल, देशभर के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए 132 उड़ानें संचालित हो रही हैं।

स्पाइसजेट ने नई उड़ानों की घोषणा की

फरवरी 2025 से स्पाइसजेट दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। इससे बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी और किराये में कमी आने की संभावना है।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी

बढ़ती टिकट कीमतों के कारण कई यात्री वैकल्पिक साधनों की तलाश कर रहे हैं। महाकुंभ के चलते स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे अधिक श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। कुछ यात्री लखनऊ या वाराणसी तक फ्लाइट लेकर वहां से ट्रेन या टैक्सी से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कई श्रद्धालु सड़क मार्ग से आने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे बसों और टैक्सियों की मांग भी बढ़ी है।

विभिन्न शहरों से प्रयागराज का किराया

रूट लगभग किराया (रुपए)
दिल्ली-प्रयागराज 50,000
मुंबई-प्रयागराज 60,000
जयपुर-प्रयागराज 26,000
हैदराबाद-प्रयागराज 54,000
बेंगलुरु-प्रयागराज 70,000
कोलकाता-प्रयागराज 27,000
अहमदाबाद-प्रयागराज 54,000
भुवनेश्वर-प्रयागराज 49,000
रायपुर-प्रयागराज 48,000

ये भी पढ़ें- पेट में पल रहे बच्चे के पेट में और एक बच्चा, सोनोग्राफी रिपोर्ट ने डॉक्टर को भी चौकाया, जाने पूरा मामला!

संबंधित खबरें...

Back to top button