ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रॉन्ग साइड आ रही बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा , दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ हादसा

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक महिला एवं यवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तकरीबन आधे घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया।  हादसा चौराहे के नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड भी हो गया।

सड़क हादसे के बाद चक्काजाम करते स्थानीय निवासी

सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि डंपर चालक बाइक सवारों को कुचलने के बाद तेज रफ्तार से भाग गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक धनसिंह गौर और महिला पुष्पाबाई ने मैौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य घायल युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि पुलिस की समझाइश से लगभग आधे घंटे बाद चक्काजाम खुला और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस को डंपर का नंबर पता चल गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्त में लेने का दावा पुलिस ने किया है। बताया जा रहा है कि मृतक धनसिंह और पुष्पा रिश्ते में देवर-भाभी हैं।

रॉन्ग साइड से आ रहे थे बाइक सवार

सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ है कि बाइक रॉन्ग साइड से आ रही थी, वहीं डंपर अपनी सही दिशा से आ रहा था लेकिन उसकी रफ्तार बेहद तेज थी। रोड पर डिवाइडर के नजदीक बने कट के पास डंपर में जाकर बाइक टकरा गई। जिसके बाद बाइक के साथ दो लोगों को कुचलता हुआ डंपर बगैर रुके तेजी से चला गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इसके कारण दोनो और से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रहवासियों का आरोप है कि नीलबड़ इलाके में डंपरों के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं और पुलिस और प्रशासन लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी डंपरों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button