अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तरी पश्चिमी तट पर इजरायली हमला, 9 फिलिस्तीनियों की मौत

रामल्लाह/यरूशलम। उत्तरी पश्चिमी तट पर बड़े पैमाने पर इजरायली सैन्य अभियान के दौरान बुधवार को 9 फिलिस्तीनी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने आज यह जानकारी दी। इजरायली मीडिया के अनुसार, इजरायली सेना ने उत्तरी पश्चिमी तट के जेनिन, तुलकरम और टुबास शहरों में अभियान शुरू किया, जिसके कई दिनों तक चलने की उम्मीद है। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने बताया कि जमीनी सैनिकों के साथ-साथ हमलावर हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पश्चिमी तट पर कई स्थानों पर छापे मारे गए। टुबास के पास फरा शरणार्थी शिविर में, पैरामेडिक्स ने बताया कि ड्रोन हमले के बाद एम्बुलेंस घायल लोगों तक पहु्चंने के लिए संघर्ष कर रही थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जेनिन के एक अस्पताल के आसपास बख्तरबंद वाहन गश्त करते हुए देखे गए।

इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके सैनिक वेस्ट बैंक के जेनिन और तुलकरम शहरों में काम कर रहे हैं। लेकिन, उसने कोई और ब्योरा नहीं दिया। इज़रायली विदेश मंत्री इज़रायल कैट्ज़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इज़रायली रक्षा बलों ने आतंकवादी ढांचे को विफल करने के लिए रात भर तीव्र छापेमारी शुरू की। उन्होंने वेस्ट बैंक में आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए ईरान को दोषी ठहराया और कहा ‘‘हमें इस खतरे से उसी तरह निपटना चाहिए जैसे हम गाजा में आतंकवादी ढांचे से निपटते हैं, जिसमें निवासियों को अस्थायी रूप से निकालना और जो भी कदम उठाने की आवश्यकता है, वह शामिल है।”

आज की अन्य खबरें…

हिमाचल में मणिमहेश यात्रा के दौरान हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा के दौरान बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हैं। हादसा भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं। पंजाब के पठानकोट के श्रद्धालु चौरासी मंदिर में शीश नवाने के बाद भरमाणी माता के मंदिर जा रहे थे। डंगा धंसने की वजह से हादसा हुआ। बोलेरो कैंपर में 13 श्रद्धालु सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब वाहन तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया।

बीजापुर में नक्सलियों का आतंक, प्रधान आरक्षक के भाई को उतारा मौत के घाट

नक्सली (फाइल फोटो)

बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक के भाई की निर्मम हत्या कर दी है। बता दें कि पिछले पांच दिनों में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी। यह घटना बीजापुर के तिमेनार गांव की है। जानकारी के अनुसार, खेती करने वाला ग्रामीण कारम सन्नू (27) मंगलवार रात में अपने घर पर था तभी कुछ हथियारधारियों ने उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने मिरतुर थाना में हत्या की रिपोर्ट लिखाई है। मृतक कारम सन्नू का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद कार्यरत है।

संबंधित खबरें...

Back to top button