ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने सुना ‘मन की बात कार्यक्रम’, कहा- ‘फिट इंडिया’ के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजधानी के विंध्य कोठी स्थित निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108 वें एपिसोड का श्रवण किया।

सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि आज विंध्य कोठी स्थित निवास पर प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108 वें एपिसोड का श्रवण किया। नए साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री का आत्मीय संबोधन सभी को उत्साहित एवं जागरूक करने वाला है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों से की चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की और विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान एवं अनुभव साझा कर स्वस्थ भारत के संकल्प को नई शक्ति दी है। वे सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करते हैं कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं प्रधानमंत्री के ‘फिट इंडिया’ के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

ये भी पढ़ें- Mann ki baat : राम मंदिर से लेकर फिट इंडिया और भारत की उपलब्धियों तक, PM मोदी ने साल के आखरी दिन की देशवासियों से ‘मन की बात’

संबंधित खबरें...

Back to top button