
इंदौर। मध्यप्रदेश के तकनीकी विकास को नया आयाम देने के लिए इंदौर में ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित इस कार्यक्रम में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और NVIDIA जैसी दिग्गज टेक कंपनियों सहित 300 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञ, उद्योगपति, नीति निर्माता और निवेशक शामिल हुए।
हमारे पास जमीन कम पड़ रही : सीएम
सीएम ने कहा हमें तकनीक और रोजगार में इजरायल जैसा बनना है और पाकिस्तान जैसे देश यह सोचकर दुःखी रहेंगे कि काश हमें भारत जैसे नेता और देश मिलता। उद्योगों को पॉलिसी के भविष्य में बड़े लाभ मिलेंगे। बैरसिया में बनने वाले मेगा प्रोजेक्ट के माध्यम से स्पेस टेक नीति पर काम करते हुए मध्य प्रदेश को हम अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख केंद्र बनाएंगे। इस नीति के अंतर्गत हम स्टार्टअप को अंतरिक्ष अनुसंधान, सेटेलाइट टेक्नोलॉजी एंड कमर्शियल स्पेस मिशन के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।
साइबर सुरक्षा और डाटा फंक्शन से ट्रेनिंग और अन्य प्रकार के काम करते हुए हम नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। जापान और कोरिया के निवेशक भी आज मध्यप्रदेश में आ रहे हैं। एक उद्योगपति के माध्यम से सैकड़ों लोगों के घर चलते हैं। यह अपने आप में एक तरह ही बड़ी समाजसेवा है। हमारे पास जमीन कम पड़ रही है। प्रोजेक्ट मांगने वाले ज्यादा आ रहे हैं। प्रदेश में आज की स्थिति में 6 आईटी पार्क हैं। हमने 18 नीतियां लोकार्पित की थीं। पूरी दुनिया के निवेशक यहां आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (GIS) के सफल नतीजों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश का माहौल बेहतर हुआ है और टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं।
दिव्यांगजनों को मिला सहारा
कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के विजय नगर पहुंचे, जहां उन्होंने 300 दिव्यांगजनों को 749 प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए। इस पहल के तहत 70 लाख रुपए के उपकरण नि:शुल्क बांटे गए, जिनमें ट्राईसाईकल जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। आईडीबीआई बैंक और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। सीएम ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनसे संवाद भी किया।
नई सौगातें और भविष्य की दिशा
कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य में तकनीकी बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के उद्देश्य से कई घोषणाएं करेंगे। इनमें नए IT पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और स्टार्टअप इन्क्यूबेटरों का भूमि पूजन शामिल है। इसके अलावा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ और इन्क्यूबेशन हब का भी शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री प्रमुख निवेशकों के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) और आवंटन-पत्रों पर हस्ताक्षर भी करेंगे। साथ ही ‘इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन पोर्टल’ की शुरुआत की जाएगी, जिससे निवेशकों को प्रोजेक्ट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग और एकल खिड़की सुविधा मिलेगी, जिससे निवेश प्रक्रिया और अधिक सुगम और पारदर्शी बन सकेगी।
तकनीक के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की नई उड़ान
‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ के जरिए मध्यप्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह तकनीक और निवेश के क्षेत्र में राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- MP के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब मिलेगा केंद्र के समान 55% महंगाई भत्ता, CM डॉ. यादव ने की घोषणा
One Comment