
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में करणी सेना के पदाधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात कनाड़िया थाना क्षेत्र में करणी सेना के पदाधिकारी मोहित सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीने में दो गोली लगने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मोहित के गाड़ी में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिली है। पुलिस का दावा है कि हत्या हुई है, लेकिन गाड़ी के अंदर रिवॉल्वर मिलने से कई कहानियां सामने आ गई हैं।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की जांच करने की बात कही जा रही है।
हत्या या आत्महत्या ! जांच का विषय
एसीपी जयंत राठौर के अनुसार, कनाड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहित सिंह पटेल रात 11 बजे अपने दोस्त की गाड़ी लेकर कहीं निकले। वहीं, पुलिस को जब सूचना मिली कि युवक को गोली लगी है तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा गाड़ी की छानबीन की गई तो मृतक का शव गाड़ी में था और उनकी लाइसेंस रिवॉल्वर भी गाड़ी में ही रखी हुई थी। गाड़ी के कांच चढ़े हुए थे और मोहित ड्राइवर सीट पर बैठे थे। मोहित ने खुद को गोली मारी है या किसी अन्य व्यक्ति ने, यह कहना अभी मुश्किल है। फिलहाल, पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
#इंदौर : #करणी_सेना के पदाधिकारी #मोहित_सिंह_पटेल की हत्या, सीने में लगी दो गोलियां। गाड़ी में लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिली। देखें #Video #करणी_सेना @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BeIakwRVEK
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 1, 2023
ये भी पढ़ें- VIDEO : भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अगले साल से 1 जून को शासकीय अवकाश रहेगा