गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

सैमसंग ने लॉन्च किया लग्जरी फोल्डेबल फोन Samsung W22 5G, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। सैमसंग W22 5G को गैलेक्सी Z फोल्ड 3 के कस्टम वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। Samsung W22 5G, Galaxy Z Fold 3 का ही मोडिफाइड वर्जन है। नया सैमसंग फोन, जो पिछले साल के सैमसंग W21 5G का उत्तराधिकारी है, एक S पेन के साथ आता है और इसे विशेष रूप से चीनी बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। सैमसंग W22 5G में गूगल मोबाइल सर्विसेस और कंपनी की ‘गैलेक्सी’ ब्रांडिंग देखने को नहीं मिलेगी।

Samsung W22 5G की कीमत

कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। Samsung W22 5G के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 चीनी युआन यानी करीब 1,98,800 रुपए है। फोन को फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ गोल्ड का टेक्चर भी मिलेगा। Samsung W22 5G की बिक्री चीन में 22 अक्टूबर से होगी। पिछले साल Samsung W21 5G को चीन में CNY 19,999 (लगभग 2,33,900 रुपए) में लॉन्च किया गया था।

Samsung W22 5G की स्पेसिफिकेशन

Samsung W22 5G के फीचर्स काफी हद तक Galaxy Z Fold 3 जैसे ही हैं। फोन के साथ एस पेन का भी सपोर्ट है। फोन के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है। फोन में 7.6 इंच की फोल्डेबल एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है। दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की है जो कि एचडी प्लस है। इसका रिजॉल्यूशन 832×2268 पिक्सल है।

Samsung W22 5G का कैमरा

Samsung W22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है जो कि सेल्फी के लिए है। एक लेंस 4 मेगापिक्सल का भी है जिसका इस्तेमाल भी सेल्फी के लिए हो सकता है।

Samsung W22 5G की बैटरी

फोन में 4400mAh की बैटरी है। फोन का कुल वजन 288 ग्राम है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, NFC, Wi-Fi 6, अल्ट्रा वाइडबैंड और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button