भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से 21 जिलों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल ‘प्रधानमंत्री जनमन योजना’ के तहत प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल एवं राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
87 विकासखंड के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत 1268 गांवों की करीब 3.12 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जिनकी वजह से हमारी पिछड़ी जनजातियों और आदिवासी क्षेत्रों के लिए यह अनूठी सौगात मिली है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हर मेडिकल वैन में सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण और दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। यह योजना प्रदेश के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। मैं इस पहल के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं।”
GPS से लैस हाई-टेक मोबाइल यूनिट
मोबाइल मेडिकल यूनिट में अत्याधुनिक उपकरण जैसे सक्शन मशीन, कान जांच के लिए ऑटोस्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं। हर यूनिट में एक डॉक्टर और उनके चार सहायक मौजूद रहेंगे। ये यूनिट महीने में 24 दिन गांवों का भ्रमण करेंगी और ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।
इन जिलों को मिलेगा लाभ
योजना के तहत 21 जिलों के नागरिक लाभान्वित होंगे, जिनमें अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- HMPV वायरस को लेकर एमपी सरकार ने जारी किया अलर्ट, भारत में दो मामले आए सामने