ताजा खबरमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

HMPV वायरस को लेकर एमपी सरकार ने जारी किया अलर्ट, भारत में दो मामले आए सामने

भारत में अब तक HMPV वायरस के दो मामले सामने आए है। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों एवं आम नागरिकों को HMPV वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निरंतर निगरानी रखने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने HMPV वायरस की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर इसे शीघ्र कैबिनेट अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही, वायरस की मौजूदा स्थिति पर विशेष ध्यान देने और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

अब तक दो मामले आए सामने 

सरकार ने भारत में HMPV वायरस के दो मामलों की पुष्टि की है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के एक बच्चे में यह वायरस पाया गया है। खास बात यह है कि इन दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल का कोई इतिहास नहीं है।

 छोटे बच्चों में अधिक गंभीर हो सकता है HMPV

HMPV वायरस के लक्षण अन्य सामान्य सर्दी-जुकाम वायरस के समान होते हैं। इनमें खांसी, बुखार, नाक बहना, गले में खराश या जलन, और गले में दर्द शामिल हैं। नवजात और छोटे बच्चों में यह अधिक गंभीर हो सकता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई और तकलीफ हो सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button