
उज्जैन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन और पूजन-अभिषेक किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा दोपहर में उज्जैन प्रवास पर आए। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी नड्डा के साथ पहुंचे।
दर्शन और पूजन पश्चात केंद्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सपत्नीक ‘‘नंदीमंडपम्” में ध्यान और पूजन किया। वहीं महाकाल मंदिर में जेपी नड्डा और सीएम ने लड्डू प्रसादी मशीन का शुभारंभ किया।
जेपी नड्डा का किया सम्मान
श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को स्मृति चिन्ह, दुपट्टा और प्रसाद भेंटकर सम्मान किया। मंदिर समिति की ओर से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को स्मृति चिन्ह, दुपट्टा और प्रसाद भेंटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

बाबा के दर्शन से मिलती है नई ताकत : नड्डा
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सभी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। ऐसे तपोस्थली पर उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। यहां आने पर नई स्फूर्ति, ऊर्जा और समाज के लिए काम करने की ताकत मिलती है।
सरकार के मामले में बाबा का आशीर्वाद बना रहे : सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बाबा महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की। मैं उनका उज्जैन में स्वागत करता हूं। मैं बाबा से कामना करता हूं कि उनके नेतृत्व में हमारी पार्टी आगे बढ़े और सरकार के मामले में बाबा का आशीर्वाद बना रहे।
देश की पहली लड्डू प्रसादी मशीन का शुभारंभ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में प्रबंध समिति द्वारा स्थापित लड्डू प्रसाद काउंटर वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए हाईटेक सुविधा की शुरुआत की गई है। अब भक्त 24 घंटे एटीएम की तरह काम करने वाली मशीन से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद मशीन से लड्डू प्रसादी का पैकेट बाहर निकल आएगा। यह सुविधा महाकाल मंदिर को देश का पहला ऐसा धार्मिक स्थल बनाती है, जहां इस तरह की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।
कैसे काम करेगी मशीन?
- भक्त मशीन पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन करेंगे।
- अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट का चयन करेंगे।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद मशीन से लड्डू प्रसादी का पैकेट प्राप्त होगा।
- यह मशीन 24 घंटे चालू रहेगी, जिससे भक्तों को कभी भी प्रसाद प्राप्त करने में दिक्कत नहीं होगी।
- श्रद्धालुओं को अब प्रसाद के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी।
- मंदिर प्रशासन की डिजिटल और हाईटेक व्यवस्थाओं की ओर एक बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra CM : स्वस्थ होकर मुंबई लौटे एकनाथ शिंदे, खत्म किया महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, गांव में दिया बड़ा बयान