
गुना। आज के दौर की आधुनिकता से परे ये कहानी समाज के एक ऐसे चेहरे को बेनकाब करती है, जिसे बदलने के तमाम दावे सरकार और जनप्रतिनिधि करते हैं। मामला एमपी के गुना जिले का बताया जा रहा है। यहां जुड़वा लड़कियों के जन्म से नाराज पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया और वारिस के लिए साली से ही शादी करने की जिद करने लगा। इस बात को लेकर विवाद इतना बड़ा कि लड़के के पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के परिवार पर ही फायरिंग कर दी, जिसमें समधी की मौत हो गई और उसकी छोटी बेटी घायल हो गई। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
वारिस की खातिर रखी नाजायज मांग
गुना के म्याना थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव निवासी भूरा की बड़ी बेटी यशोदा की शादी बमौरी थाना क्षेत्र के परांठ निवासी सोनू बंजारा के साथ हुई थी। यशोदा ने कुछ समय पहले जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, जिससे सोनू और उसके परिजन नाराज हो गए और उसे मायके गोपालगढ़ भेज दिया। परिजन चाहते थे कि सोनू और यशोदा का तलाक हो जाए और सोनू यशोदा की ही छोटी बहन पिंकी से शादी कर ले, ताकि दूसरी पत्नी से परिवार को वारिस के रूप में लड़का मिल जाए। वहीं, लड़की पक्ष इसके लिए राजी नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
आधी रात को बोला हमला
मृतक के भाई गंगा ने बताया कि गुरुवार देर रात भूरा अपने घर पर सो रहा था, तभी रात को करीब 2 बजे भूरा के पिता धन्ना और उनके साथ धनराज, परसा, रूपा, कोमल समेत आधा दर्जन लोग लड़की के गांव पहुंचे। यह सभी हमलावर बंदूक और लाठियों से लैस थे। जैसे ही भूरा ने दरबाजा खोला, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें भूरा बंजारा की मौत हो गई। वहीं, बीच-बचाव करने आई भूरा की छोटी बेटी पिंकी को कंधे पर गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। भूरा के भाई गंगा ने आरोप लगाया कि बेटा ना होने से यशोदा को पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे और बेटे की दूसरी शादी भूरा की छोटी बेटी से कराने का दबाव बना रहे थे। फिलहाल म्याना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
One Comment