ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 की रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार, ऑफिस का चपरासी भी काले कारोबार में शामिल

भोपाल। राजधानी में खुलेआम रिश्वत लेने वाले एक बाबू को लोकायुक्त पुलिस के दल ने उस समय धर दबोचा, जब वह 2500 रूपए की रिश्वत की रकम अपनी जेब में रख रहा था। मामला मध्य प्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल का है। लोकायुक्त पुलिस के एसपी मनु व्यास के अनुसार यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 चंदन रामसनेही तिवारी ने एक स्टूडेंट लक्ष्मण सिंह लोधी से अस्थाई पंजीयन के लिए घूस के तौर पर यह राशि मांगी थी।

ऑफिस का प्यून भी काले खेल में शामिल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र से रिश्वत की यह रकम इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई थी। फरियादी लक्ष्मण सिंह भोपाल के वीणावादिनी आयुर्वेदिक कॉलेज कोलार रोड से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है। चार साल की पढ़ाई के बाद एक साल की इंटर्नशिप के लिए इसी कार्यालय से रजिस्ट्रेशन किया जाता है। विगत दिनों जब लक्ष्मण यहां रजिस्ट्रेशन के लिए आया तो ऑफिस के चपरासी गोपाल राहुल ने उसे तत्काल काम कराने के ऐवज में 2500 रूपए चंदन रामसनेही को देने को कहा था। इसके बाद लक्ष्मण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी थी।

जाल बिछाकर किया ट्रेप

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक लक्ष्मण सिंह लोधी को रिश्वत के रूपए देकर भेजा। प्लान के मुताबिक जैसे ही बाबू चंदन रामसनेही तिवारी ने रिश्वत की राशि 2500 रूपए अपने हाथ में पकड़ी, नजदीक ही खड़े हुए लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप टीम में शामिल इंस्पेक्टर रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर नीलम पटवा, इंस्पेक्टर विकास पटेल और उनके साथियों ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस केस में जांच के दौरान ऑफिस में तैनात प्यून गोपाल राहुल को भी सह-अरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।  टीम ने बाबू के साथ ही चपरासी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निरोधक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें – सीधी पेशाब कांड : MP के वायरल वीडियो ने मचाया देश की राजनीति में घमासान, CM के संज्ञान लेते ही BJP विधायक ने भी झाड़ लिया आरोपी से पल्ला

संबंधित खबरें...

Back to top button