व्यापार जगत

51 साल के हुए Elon Musk: लाइव शो में गांजा पीने से लेकर… सेक्शुअल हैरेसमेंट तक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स का विवादों से है गहरा नाता

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का आज 51 साल के हो गए हैं। बचपन में वीडियो गेम इजाद करके आज दुनिया का सबसे अमीर इंसान बनने तक का उनका सफर बेहद ही दिलचस्प रहा है। इसी के साथ उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। गांजा पीने से लेकर सेक्शुअल हैरेसमेंट तक एलन कई बार विवादों के चलते सुर्खियों मे रहे हैं।

एलन मस्क से जुड़े विवाद

सेक्शुअल हैरेसमेंट का लगा आरोप

एलन मस्क पर कुछ दिन पहले ही स्पेसएक्स की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यौन उत्पीड़न का यह मामला 2016 का है और 2018 में इस मामले को दबाने के लिए स्पेसएक्स ने फ्लाइट अटेंडेंट को को 2,50,000 डॉलर (करीब 1.93 करोड़ रुपए) दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा था कि मस्क ने बिना सहमति के उसके पैर पर हाथ फेरा और सेक्शुअल एक्ट में इन्वॉल्व होने को कहा। फ्लाइट अटेंडेंट स्पेसएक्स की कॉरपोरेट जेट फ्लीट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करती थी।

जॉनी डेप की एक्स वाइफ के साथ रोमांस करते दिखे एलन

एम्बर हर्ड और एलन मस्क का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एम्बर और एलन को जॉनी डेप के पेंटहाउस की लिफ्ट में साथ में देखा गया। दोनों आपस में काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्बर हर्ड का रिश्ता एलन मस्क के साथ तब शुरू हुआ जब उन्होंने जॉनी डेप को तलाक दे दिया था। हालांकि, बाद में वो अलग हो गए।

लाइव शो में फूंका गांजा… पी व्हिस्की

2018 में कॉमेडियन जो रोगन के साथ उनके वेब शो के ढाई घंटे लंबे पॉडकास्ट के दौरान मस्क ने गांजा व तंबाकू मिलाकर पीया। इस दौरान दोनों ने व्हिसकी भी पी। एलन को उनके इस विवाद के बाद सार्वजनिक तौर पर सभी से माफी मांगनी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले के सामने आने के बाद टेस्ला के एक कर्मचारी ने कहा था कि उन्हें ऑफिस के बाहर गांजा यूज करने की वजह से जॉब से निकाल दिया गया था।

रोक दी थी ट्विटर की डील

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की डील फाइनल होने से पहले उसे कुछ समय के लिए होल्ड कर दिया था। उनका कहना था कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट की सही कैलकुलेशन की डिटेल सामने आने तक ये डील होल्ड पर रहेगी। बता दें कि, एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की है।

दक्षिण अफ्रीका में हुआ जन्म

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क को कंप्यूटर पसंद था और उन्होंने 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी। इसके बाद उन्होंने 12 साल की उम्र में ‘ब्लास्टर’ नामक एक वीडियो गेम बनाकर उससे कमाई शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें- Pallonji Mistry Died : बिजनेस टायकून पालोनजी मिस्त्री का निधन, 93 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

आज इन कंपनियों पर मस्क का राज

मस्क ने अपना बनाया वीडियो गेम एक अमेरिकन कंपनी को मात्र 500 डॉलर में बेच दिया था। 27 साल की उम्र में मस्क ने ‘एक्स डॉट कॉम’ नाम की एक कंपनी बनाई, लेकिन उन्हें सफलता 1995 में Zip2 नामक टेक कंपनी बनाने के बाद मिली। इसके बाद 2004 में उन्होंने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की शुरुआत की। 2008 में ऐसा दौर भी आया था, जब टेस्ला दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई थी।

फिलहाल, टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। इसके साथ ही मस्क स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं। हाल ही में उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की है, जो कि टेक जगत का अब तक का तीसरा सबसे बड़ा सौदा है। मस्क इन कंपनियों के अलावा न्यूरालिंक, बोरिंग कंपनी और स्टारलिंक के भी मालिक हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button