ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पन्ना में हीरों की नीलामी, पहले दिन 1 करोड़ 18 लाख में बिके 29 नग हीरे, तीन दिन चलेगी नीलामी

पन्ना। हीरों की नगरी के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू हो गई है। इसमें गुजरात के सूरत से व्यापारी शामिल होने के लिए आए हैं। बता दें कि यह नीलामी आगामी तीन दिनों तक चलेगी।

आकर्षण का केंद्र बना 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पहले दिन इस हीरों की नीलामी में 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग हीरे, जिनका वजन 93 कैरेट 27 सेंट हैं, रखे गए। आज की नीलामी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा है। उन्होंने बताया कि नीलामी के पहले आज होने वाली नीलामी में रखे गए हीरों का आक्शन लगाया गया था, ताकि व्यपारी इन हीरों को अच्छे परख सकें। वहीं इस नीलामी में व्यापारियो में भी खासा उत्साह देखा जा रहा गई।

देखें वीडियो…

93.79 लाख में बिका हीरा

पहले ही दिन नीलामी में करोड़ों के हीरे नीलाम हुए। आज मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19 कैरेट 22 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा। 4 लाख 88 हजार रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से 93 लाख 79 हजार रुपए का बिका, जिसे सूरत से आए व्यपारी जिग्नेश साह ने खरीदा।

कल ये हीरे होंगे नीलाम

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि 8 ट्रे के 29 नग हीरे आज नीलाम हुए है। जिनका कुल वजन 52 कैरेट 99 सेंट है जो 1 करोड़ 18 लाख 2780 रुपए में नीलाम हुए। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा भी नीलाम हुआ है। उन्होंने बताया कि कल नीलामी 32 कैरेट एवं 16 कैरेट के बड़े हीरे नीलामी के लिए रखे जाएंगे।

(इनपुट- संदीप विश्वकर्मा)

ये भी पढ़ें- Panna News : हीरों की नगरी पन्ना में फिर चमकी किस्मत, युवक-युवती को मिले 6 नग हीरे, जानें कीमत

संबंधित खबरें...

Back to top button