अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

China Shanxi Fire : चीन में कोयला कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत; कई घायल

बीजिंग। चीन के लुलियांग में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां उत्तरी शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में आग लग गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना सुबह करीब 6:50 बजे की बताई जा रही है।

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, लुलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव के प्रयास जारी है। यह इमारत एक निजी कोयला खनन कंपनी योंगजू कोल्स की है। जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 120 टन है।

शुरुआत में पता चला था कि, आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 51 लोग घायल हो गए। इसके बाद दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है।

साल 2015 में 165 लोगों की हुई थी मौत

इसी साल अप्रैल के महीने में बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा। चीन के तियानजिन में साल 2015 में इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना घटित हुई थी। उस समय एक केमिकल के गोदाम में विस्फोट हो जाने की वजह से 165 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War : हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच संघर्ष, 4 लेबनानी मारे गए; कई घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button