
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर मामूली सी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी के साथ मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,102 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 278 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31,377 मरीज ठीक भी हुए। इससे एक दिन पहले सोमवार को 13,348 नए केस मिले थे और 235 लोगों की मौत हुई थी।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले- 42,867,001
कुल रिकवरी- 4,21,89,887
कुल एक्टिव केस- 1,64,522
कुल मौतें- 5,12,622
कुल वैक्सीनेशन- 1,76,19,39,020
पॉजिटिविटी रेट 1.28%
देश में अब 1.64 लाख एक्टिव केस हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.28 फीसदी हो गई है। देश में रिकवरी दर 98.42 फीसदी हो गई है।
ये भी पढ़ें- मुश्किल में नवाब मलिक : अंडरवर्ल्ड कनेक्शन मामले में ED ने दी दबिश, जानें क्या है मामला
MP में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4778 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें 520 नए मरीज मिले हैं। वहीं 2 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से भोपाल में 103 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं संक्रमण दर घटकर दो फीसदी हो गई। पूरे प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 520 नए मरीज मिले हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लगाए गए सभी कोरोना पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी रहेगा।
ये भी पढ़ें- Weather Update : उत्तर भारत में बढ़ने लगा पारा…लेकिन कई राज्यों पर मंडरा रहा बारिश का साया; IMD ने जारी किया अलर्ट
25 फरवरी को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को होने वाली है। इस बैठक में दिल्ली में और भी अधिक प्रतिबंधों में छूट को लेकर फैसला किया जा सकता है। दिल्ली में फिलहाल रात का कर्फ्यू लागू है।
चुनाव आयोग ने हटाई पाबंदी
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की बैठकों, रैलियों और रोड शो के लिए 50% क्षमता की पाबंदी को अब हटा दिया है। जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) के नियमों के तहत रोड शो की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य मौजूदा नियम जारी रहेंगे।