राष्ट्रीय

मुश्किल में नवाब मलिक : अंडरवर्ल्ड कनेक्शन मामले में ED ने दी दबिश, जानें क्या है मामला

आर्यन खान ड्रग केस के बाद चर्चा में आए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशायल की टीम सुबह उनके घर पहुंची और उन्हंद अपने साथ पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर ले गई है। जानकारी के मुताबिक उनसे अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में पूछताछ की जा रही है।

ED ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा लगाई गई

जानकारी के मुताबिक, ED की टीम सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची। इसके बाद करीब 7 बजे टीम उन्हें अपने साथ लेकर ED ऑफिस गई। इस दौरान CRPF की एक बड़ी टीम उनके साथ थी। मलिक से पूछताछ के बाद संभावना है कि NCP कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर इकठ्ठा हो सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ED ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

दाऊद के करीबियों से खरीदी जमीन?

9 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। ये जमीन मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बम धमाकों में उम्र कैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं।

फडणवीस ने आरोप लगाया था कि सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के माध्यम से खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ तब भी नवाब मलिक मंत्री थी। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें- Weather Update : उत्तर भारत में बढ़ने लगा पारा…लेकिन कई राज्यों पर मंडरा रहा बारिश का साया; IMD ने जारी किया अलर्ट

करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेची गई

फडणवीस मुताबिक, कुर्ला के LBS रोड पर मौजूद 3 एकड़ जमीन सिर्फ 20-30 लाख में बेची गई, जबकि इसका मार्केट प्राइस 3.50 करोड़ से ज्यादा थी। फडणवीस ने कहा था कि, नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है।

माना जा रहा है कि, इसी मामले में कार्रवाई करते हुए ED की टीम मलिक को पूछताछ के लिए ले गई है। हालांकि, ED की ओर से इस पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़े तार

हाल ही में ये बात भी सामने आई थी कि, दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने ED की पूछताछ में नवाब मलिक का नाम लिया है। महाराष्ट्र की ठाणे जेल से गिरफ्तार करने के बाद से ही कासकर ED की कस्टडी में है। दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक कासकर और मलिक की कंपनी के बीच में हुए एक जमीन की लेनदेन के सबूत ED को मिले हैं। इसी मामले में ED ने 2 बिल्डरों को समन जारी किया है।

ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के बंद पड़े घर पर ED का छापा, छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट से हो रही पूछताछ

BJP के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराया जा रहा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ED की कार्रवाई पर कहा कि, ‘जो कोई भी बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है। उसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए डराने धमकाने का काम काफी दिनों से शुरू है। आज भी ईडी ने वही किया है। लेकिन मेरा सवाल यह भी है कि आखिर सिर्फ महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर ही ईडी के अधिकारियों की कार्रवाई क्यों हो रही है? क्या बीजेपी के नेताओं पर कोई भी मामला नहीं है। या वह सब बिल्कुल दूध के धुले हुए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि शाम तक नवाब मलिक घर जरूर लौटेंगे। 2024 के बाद इन सब की भी जांच होगी। आने वाले दिनों में मैं कई बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के बारे में खुलासा करूंगा। इसके लिए भले ही मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े।’

नवाब मलिक से बदला लिया जा रहा है

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल ने भी ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना ना देते हुए नवाब मलिक को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया है नवाब मलिक में बीते दिनों में जिस तरह से बीजेपी के नेताओं की पोल खोल की थी। उसी का बदला अब लिया जा रहा है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button