
इंदौर। इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आदित्य परिहार के रूप में हुई है। वह नंदबाग कॉलोनी का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
सुबह बिना बताए घर से निकला था आदित्य
परिजनों के बताया कि आदित्य सुबह घर से बिना कुछ बताए चला गया था। परिवार ने उसे हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। GRP पुलिस से फोन आने के बाद ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली।
लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास पटरी पर कूदा
शुक्रवार को GRP पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आदित्य ने लक्ष्मीबाई स्टेशन के आगे पटरी पर छलांग लगा दी।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही कोई ठोस वजह सामने आई है।